19.5 C
Munich
Monday, July 14, 2025

जहर की तरह कड़वे, लेकिन सेहत के लिए 'अमृत' हैं ये पत्ते, 1 चम्मच जूस पी लिया तो होगा चमत्कार !

Must read


Papaya Leaves Benefits: आयुर्वेद में बीमारियों का इलाज जड़ी-बूटियों और पेड़-पौधों से किया जाता रहा है. हमारे आसपास मिलने वाले कई पेड़-पौधों में औषधीय गुणों का खजाना होता है, जिसका सही तरीके से इस्तेमाल करके गंभीर बीमारियों से निजात मिल सकती है. कई पौधों के पत्तों का रस बेहद लाभकारी होता है और उससे सेहत को कमाल के फायदे मिलते हैं. पपीते के पत्तों को भी देसी दवाओं का भंडार माना जाता है. अक्सर आपने डेंगू के मरीजों को पपीते के पत्तों का रस पीते हुए देखा होगा, लेकिन इन पत्तों के फायदे अनगिनत हैं. पपीता फल ही नहीं, बल्कि इसके पत्ते भी कमाल कर सकते हैं.

US के नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (NCBI) की रिपोर्ट बताती है कि लंबे समय से एशियाई देशों में पपीता के पत्तों का उपयोग बीमारियों से निजात पाने में किया जाता रहा है. आयुर्वेद में पपीता के पत्तों को वरदान माना गया है और कई चिकित्सा प्रणालियों में इन पत्तों को दवाओं के साथ मिलाकर हर्बल मेडिसिन की तरह इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि पपीता के पत्तों के फायदों पर कई रिसर्च हुई हैं और उनमें भी इसका लोहा माना गया है. स्टडीज की मानें तो पपीता के पत्तों में एंटी-डेंगू, एंटी-कैंसर, एंटी-डायबिटिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी और न्यूरोप्रोटेक्टिव गुण होते हैं. हालांकि रिसर्च में कहा गया है कि पपीता के पत्तों के रस में कुछ ऐसे तत्व होते हैं. जो शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में इसका सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करें.

माना जाता है कि मलेरिया और डेंगू बुखार से राहत के लिए पपीते के पत्ते उबालकर इनका रस पीना चाहिए. कई रिसर्च में दावा किया गया है कि पपीते के पत्तों का अर्क डेंगू के मरीजों में प्लेटलेट काउंट और व्हाइट व रेड ब्लड सेल्स को तेजी से बढ़ाने में मददगार हो सकता है. वैज्ञानिकों की मानें तो पपीते के पत्तों में 50 से अधिक कंपाउंड्स की पहचान की गई है, जो कई बीमारियों से राहत दिला सकते हैं. पपीते के पत्तों में ग्लाइकोसाइड्स, फ्लेवोनोइड्स, एल्कलॉइड्स, सैपोनिन्स, फेनोलिक यौगिक, अमीनो एसिड, लिपिड, कार्बोहाइड्रेट, एंजाइम, विटामिन और खनिजों की मात्रा होती है. हालांकि सभी को बिना वजह इन पत्तों का अर्क नहीं पीना चाहिए और एक्सपर्ट की सलाह के बाद ही इनका उपयोग करें.

यूपी के अलीगढ़ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सरोज गौतम ने News18 को बताया कि पपीता के पत्ते में कसाय रस होता है, जो शरीर की कई परेशानियों से राहत दिला सकता है. डेंगू और वायरल बुखार के मरीजों को पपीता के पत्तों का अर्क पीने की सलाह दी जाती है, लेकिन इसे दवा का विकल्प नहीं माना जाता है. दवाओं के साथ पपीता के पत्तों का अर्क लिया जा सकता है, जिससे प्लेटलेट काउंट बढ़ सकता है और पेट की समस्याएं दूर हो सकती हैं. हालांकि अगर किसी को पपीता के पत्तों का अर्क पीने के बाद परेशानी होने लगे, तो इसका सेवन नहीं करना चाहिए और तुरंत डॉक्टर से मिलकर कंसल्ट करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- ढोलक जैसा हो गया है आपका पेट, तुरंत शुरू करें 5 काम, सिर्फ 7 दिनों में पिघलने लगेगी चर्बी

यह भी पढ़ें- गर्मियों में भूलकर भी न करें यह गलती, वरना जवानी में ही आ जाएगा बुढ़ापा ! बीमारियां करेंगी डबल अटैक

Tags: Dengue fever, Health, Lifestyle, Trending news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article