Japanese Matcha Tea Benefits: जापान के लोगों को बेहद हेल्दी माना जाता है. इनका खान-पान भी बेहद हेल्दी होता है. वहीं इनके जीवन में एक चाय भी होती है जिसे माचा चाय कही जाती है. यह कई औषधीय गुणों से भरपूर है. यही कारण है कि माचा टी (Matcha Tea) जापान में बेहद लोकप्रिय है. माचा टी के कई औषधीय गुण मौजूद हैं. माचा चाय के सेवन से ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है. ब्लड सर्कुलेशनल सही होने से खून की नलियां और नसें भी तंदुरुस्त रहती है. नसों की शिथिलता के कारण शरीर में कमजोरी और ताकत की कमी हो जाती है. माचा टी के सेवन से नसों की शिथिलता खत्म होती है और उसमें ताकत आती है. वहीं ब्लड सर्कुलेशन ज्यादा होने से शरीर के अंग-अंग तक ऑक्सीजन पहुंचने में आसानी होती है. इससे दिमाग में भी ऑक्सीजन सही से पहुंचता है और दिमाग का फंक्शन बेहतर होता है. माचा टी का सेवन न सिर्फ शरीर को बल्कि मन को भी खुश रखता है. माचा टी के सेवन से कई कमाल के फायदे हैं.
Source link