01
रामबुतान फल भारत के दक्षिणी राज्यों जैसे केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में आसानी से पाया जाता है. यह फल वैसे तो लीची के आकार यानी अंडाकार जैसा होता है, लेकिन इसका स्वाद हल्का मीठा और खट्टा होता है. यह फल गुलाबी, लाल, पीला, नारंगी, चमकीला लाल और मैरून आदि कलर का होता है. इस फल को रामबोटन, रामबाउटन और रामबुस्तान जैसे कई नामों से जाना जाता है. इस फल की बाहरी परत रेशे और कांटे जैसा होती है. (Image- Canva)