Last Updated:
Child Vaccination Myths Vs Facts: बच्चों को शुरुआती कई सालों तक प्रॉपर वैक्सीन लगवानी चाहिए. कई लोग वैक्सीनेशन को लेकर गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं और टीके नहीं लगवाते हैं. ऐसा करना बच्चों की सेहत के लिए खतरनाक…और पढ़ें
बच्चों को सभी जरूरी वैक्सीन लगवानी चाहिए.
हाइलाइट्स
- बच्चों को सही समय पर वैक्सीनेशन कराना जरूरी है.
- वैक्सीनेशन से बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत होती है.
- वैक्सीनेशन से ऑटिज्म का कोई खतरा नहीं होता है.
Child Vaccination Importance: बच्चे के पैदा होने के कुछ दिन बाद से उसका वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू कर दिया जाता है. आज के दौर में बच्चे को 5-10 साल तक अलग-अलग बीमारियों से बचाने वाली वैक्सीन लगवाई जाती हैं. माना जाता है कि वैक्सीनेशन से बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत होती है और बीमारियों का खतरा कम हो जाता है. हालांकि कई लोग मानते हैं कि वैक्सीन लगवाने से बच्चों को कोई खास फायदा नहीं होता है और इससे नेचुरल इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं, तो वैक्सीनेशन से जुड़े 4 सबसे बड़े मिथक और इसकी सच्चाई जान लेनी चाहिए.
मुंबई के झायनोव्हा शाल्बी हॉस्पिटल की पीडियाट्रिशियन एंड नियोनेटोलॉजिस्ट डॉ. श्रुति घटालिया ने News18 को बताया कि बच्चों की वैक्सीनेशन सही समय पर करवानी चाहिए, ताकि उनका इम्यून सिस्टम मजबूत हो सके. वैक्सीन के जरिए बच्चों की इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग किया जाता है और बीमारियों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाया जाता है. बच्चा पैदा होने के बाद सभी को डॉक्टर से वैक्सीनेशन का एक शेड्यूल बनवा लेना चाहिए और उसे पूरी तरह फॉलो करना चाहिए. कई बार लोग वैक्सीनेशन को लेकर अजीबोगरीब बातों पर यकीन कर लेते हैं और वैक्सीन नहीं लगवाते हैं. ऐसा करना खतरनाक हो सकता है.
वैक्सीनेशन को लेकर इन 4 अफवाहों पर न करें यकीन
Myth- ज्यादा वैक्सीन लगवाने से बच्चों का इम्यून सिस्टम ओवरवेल्मिंग हो जाता है.
Fact- बच्चों का इम्यून सिस्टम मल्टीपल वैक्सीन को हैंडल कर सकता है. यहां तक कि बच्चों को रोजाना एनवायरनमेंट से काफी इम्यून चैलेंजेस का सामना करना पड़ता है. वैक्सीन लगवाने से उनके इम्यून सिस्टम पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है.
Myth- वैक्सीनेशन के कारण बच्चों को ऑटिज्म डिसऑर्डर का सामना करना पड़ सकता है.
Fact- अब तक तमाम रिसर्च में यह बात साफ हो चुकी है कि वैक्सीनेशन के कारण ऑटिज्म का कोई खतरा नहीं होता है. वैक्सीन बीमारियों से बचाने का काम करती हैं और बच्चों के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करती हैं.
Myth- बच्चों की नेचुरल इम्यूनिटी वैक्सीन से बढ़ने वाली इम्यूनिटी से ज्यादा बेहतर होती है.
Fact- सच्चाई यह है कि वैक्सीन बीमारी के बिना इम्यूनिटी को बिल्ड करने का एक सुरक्षित और असरदार तरीका है. नेचुरल इम्यूनिटी के साथ अगर वैक्सीन लगवाई जाएं, तो इससे इम्यूनिटी को ज्यादा मजबूत बनाया जा सकता है.
Myth- बच्चों को रेयर डिजीज की वैक्सीन की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि ये बीमारियां दुर्लभ हैं.
Fact- रेयर डिजीज की वैक्सीन लगवाना भी जरूरी होता है, क्योंकि वैक्सीनेशन के कारण ही बीमारियां कम होती हैं. अगर इन बीमारियों का वैक्सीनेशन बंद कर दिया जाए, तो इससे बीमारियां दोबारा बढ़ सकती हैं. ये रेयर से कॉमन हो सकती हैं.