15.6 C
Munich
Monday, July 8, 2024

Hathras Stampede: हाथरस हादसे के जांच के लिए जांच कमेटी का गठन, योगी सरकार ने किया 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान

Must read


Hathras Stampede News: हाथरस जिले के सिकन्दराराऊ क्षेत्र में आयोजित एक सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मच गयी जिसमें कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है. 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हालांकि, मृतकों की संख्या कहीं अधिक बताई जा रही है. इस घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. एडीजी आगरा जोन के नेतृत्व में कमेटी हादसे की जांच करेगी. इसके अलावा अलीगढ़ के कमिश्नर भी हादसे की जांच करेंगे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने जनपद हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लिया. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद के लिए 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.

सिकन्दराराऊ के थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि इस थाना क्षेत्र के फुलराई गांव में भोलेबाबा के सत्संग के दौरान यह भगदड़ मच गई. उधर, एटा जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश चंद्र त्रिपाठी और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि भगदड़ में मारे गये 27 लोगों के शव एटा के पोस्टमार्टम हाउस भेजे जा चुके हैं.

इस हादसे की जो तस्वीरें आई हैं वे विचलित कर देने वाली हैं. चारों ओर लाशों के ढेर लगे हुए हैं. पुलिस, प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी स्थानीय नागरिकों की मदद से बिखरी लाशों को ट्रक-टैम्पों में लादकर हॉस्पिटल पहुंचा रहे हैं. मरने वालों में महिलाएं अधिक हैं. दो बच्चों की भी मौत की खबर है.

बता दें कि 2 जुलाई, मंगलवार को हाथरस जिले की सिकंदराराऊ तहसील के ग्राम फुलरई मुगलगढ़ी, नेशनल हाईवे में ‘मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम’ का आयोजन किया गया. नारायण साकार विश्व हरि भोले बाबा के सत्संग में हजारों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए थे.

Tags: Hathras news, Uttar pradesh news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article