8.5 C
Munich
Wednesday, March 26, 2025

बेटी के होली खेलने पर मौलाना ने किया बवाल, भड़क उठीं हसीन जहां, 'जब मर्द…'

Must read


Last Updated:

हसीन जहां ने होली खेलते हुए अपनी बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस फोटो को देखकर मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने रमजान के महीने में आपत्तिजनक आरोप लगाया था. लेकिन अब हसीन जहां मौलाना पर भड़क उठी हैं. हसीन क…और पढ़ें

हसीन जहां ने मौलाना को खूब खरी खरी सुनाई है.

हाइलाइट्स

  • हसीन जहां बेटी की होली वाली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी
  • मौलानाओं ने इसे शरीयत के खिलाफ बताया था
  • इससे पहले शमी को भी रोजा नहीं रखने पर ट्रोल किया गया

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां का गुस्सा मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी पर फूटा है. हसीन जहां ने कहा है कि ये मौलाना उस समय कहां चले जाते हैं जब कोई मर्द किसी औरत के साथ गलत काम करता है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी आयरा ने होली खेलकर कोई गुनाह नहीं किया है. हसीन ने कहा कि उन्हें अच्छी तरह पता है कि इस्लाम का सिद्धांत क्या है. उन्हें इसके बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं जिस कल्चर में पली पढ़ी हूं वहां हर त्योहार मनाया जाता है. होली भी और दिवाली भी.

दरअसल, हसीन जहां (Hasin Jahan) ने होली के मौके पर अपनी बेटी आयरा (Aaira) की होली खेलते हुए एक तस्वीर शेयर की थी.जो मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी को नागवार गुजरा.उन्होंने इस फोटो को देखकर खूब भला बुरा कहा. उन्होंने इसे शरीयत के खिलाफ बताया. मौलाना ने वीडियो जारी कर कहा था कि वह एक छोटी बच्ची है. यदि वह बिना सोचे समझे होली खेलती है तो यह अपराध नहीं है.लेकिन अगर वही बच्ची समझदार है और होली खेलती है तो यह शरीयत के खिलाफ माना जाएगा.रिजवी ने मोहम्मद शमी का हवाला देते हुए कहा था कि भारतीय क्रिकेटर को इस्लाम के सिद्धांतों को पालन करने की सलाह दी गई थी. बावजूद इसके उनकी बेटी का होली मनाते वीडियो जारी किया गया.

9 साल छोटी लड़की को दिल दे बैठा क्रिकेटर, शादी से 1 साल पहले वाइफ ने कबूला था इस्लाम, बेहद फिल्मी है उस्मान-रचेल की लव स्टोरी

3 बड़े रिकॉर्ड … धोनी आईपीएल में कर सकते हैं अपने नाम, 43 की उम्र में इतिहास रचने की दहलीज पर माही

दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में हसीन जहां ने खुलकर बातचीत की है.हसीन ने कहा, ‘होली खेलकर मेरी बेटी ने कोई गुनाह नहीं किया है. जब कोई मर्द गलत काम करता है. लड़कियों की जिंदगी बर्बाद होती है. जब हलाला किया जाता है.रेप करके फेंक दिया जाता है. तब ये मौलाना लोग कहां चले जाते हैं. अगर इन मौलानाओं को मुझसे या मेरी बेटी के होली से ऐतराज है तो मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मैं भी थोड़ी बहुत पढ़ी लिखी हूं. मैं दिन-धर्म से गंवार नहीं हूं. हमारे पैरेंट्स ने हमें दिन की शिक्षा दी है. मेरी बेटी ने होली खेलकर कोई गुनाह नहीं किया है.’

हसीन जहां ने भी अपनी होली की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं.वो भी होली वाले दिन रंगों में सराबोर दिखी थीं. उनके भी होली खेलने पर सोशल मीडिया में जमकर बवाल हुआ था. हसीन ने कहा, ‘मैं जिस कल्चर से आई हूं वहां हर त्योहार मनाया जाता है. होली भी दिवाली भी. मैं इस्लाम की दो बातें भी जानती हूं. एक इखलाक और दूसरा नियत. हमारी ये दोनों चीजें बहुत अच्छी है.हम बहुत अच्छे और सच्चे मुसलमान हैं.’ हसीन ने शमी पर भी रोजा नहीं रखने और दूसरे के हक मारने का आरोप लगाया है. शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी मैच में रोजा नहीं रखा था.जिसके बाद उनकी खूब ट्रोलिंग हुई थी.

homecricket

बेटी के होली खेलने पर मौलाना ने किया बवाल, भड़क उठीं हसीन जहां, ‘जब मर्द…’



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article