Last Updated:
मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां का कहना है कि जब से वो इस भारतीय तेज गेंदबाज को जानती हैं, तब से उन्होंने कभी शमी को रोजा रखते हुए नहीं देखा है. इससे पहले शमी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान एनर्जी ड्…और पढ़ें
हसीन जहां ने शमी को लेकर दिया बड़ा बयान.
हाइलाइट्स
- हसीन जहां ने शमी पर बड़ा आरोप लगाया है
- एक्स वाइफ का कहना है कि शमी रोजा नहीं रखते हैं
- शमी के रोजा नहीं रखने पर जमकर बवाल हुआ था
नई दिल्ली. मोहम्मद शमी क्या रोजा नहीं रखते हैं? यह दावा किया है उनकी एक्स वाइफ हसीन जहां ने. हसीन का कहना है कि जब से वह शमी को जानती हैं, तब से उन्होंने इस भारतीय पेसर को कभी रोजा रखते हुए नहीं देखी हैं. हसीन के इस बयान से बवाल मच गया है. शमी को हाल में चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान दुबई में एनर्जी ड्रिंक पीते हुए देखा गया.जिसका वीडियो वायरल होने के बाद देश में मौलानाओं ने मोर्चा खोल दिया था. उनका कहना था कि शमी ने रोजा न रखकर गुनाह किया है. यह शरीयत के खिलाफ है. हालांकि इन सबके बीच शमी की ओर से कोई बयान नहीं आया. लेकिन हसीन जहां के बयान ने जरूर खलबली मचा दी है.
हसीन जहां (Hasin Jahan) ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में शमी के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि उनके शौहर ने न जाने कितने पाप किए हैं.तब कोई मौलाना सामने क्यों नहीं आया.दरअसल, हसीन ने ये बात इसलिए कही है क्योंकि उनकी बेटी के होली खेलने को लेकर मौलाना खफा हैं. हसीन ने कहा कि उनके शौहर ने उनके ऊपर हमला कराया और वो सभी सबूत लेकर सामने आई थीं, तब ये मौलाना कहा थे.हसीन ने कहा, ‘मैं जब से शमी को जानती हूं, तब से मैंने उन्हें कभी भी रोजा रखते हुए नहीं देखा है.शमी की पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं रही है. वह रोजा रखकर इसलिए बड़े हुए कि एक समय का खाना मिलेगा लेकिन दूसरे समय का नहीं. इसलिए उन्होंने सोचा की रोजा रख लेते हैं. मैं जब से शमी को जानती हूं, तब से शादी के बाद तक मैंने कभी उसे रोजा नहीं रखते नहीं देखा. कभी नमाज जरूर पढ़ा होगा.’
बेटी के होली खेलने पर मौलाना ने किया बवाल… भड़क उठीं हसीन जहां, बोलीं- जब मर्द…
बदल गया समय…पाकिस्तान-न्यूजीलैंड तीसरा टी20 अब कितने बजे खेला जाएगा, भारत में इतने बजे से देखें लाइव
हसीन जहां का कहना है कि उनकी बेटी ने होली खेलकर कोई गुनाह नहीं किया है. शमी को आड़े हाथों लेते हुए हसीन ने कहा, ‘ वह दूसरों का हक मारने में हमेशा आगे रहता है. मेरा और मेरी बेटी का इसने हक मारा.अगर मौलाना ने एनर्जी ड्रिंक पीने पर इसको कुछ बोला है तो अच्छा किया है.’ हसीन जहां ने पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान को भी लपेट लिया है जिनकी होली की तस्वीरे सोशल मीडिया पर आई थीं
हसीन ने कहा कि होली खेलने की इजाजत तो पुरुषों को भी नहीं है. शरीयत तो इरफान पठान को भी इजाजत नहीं देता. बावजूद इसके पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने होली खेली. इन लोगों को कोई क्यों नहीं बोलता. उन्होंने भी तो होली खेली.हसीन ने कहा कि इस्लाम में तो वकीलों को भी झूठ बोलने पर पाबंदी है तो फिर वो क्यों झूठ बोलते हैं.