हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन शुरू हो चुके हैं। इस बीच कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की आज (शुक्रवार, 06 सितंबर) शाम नई दिल्ली में बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत तमाम बड़े नेता मौजूद होंगे लेकिन राहुल गांधी के इस बैठक में शामिल होने पर सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि उन्हें अमेरिका की यात्रा पर निकलना है। माना जा रहा है कि आज की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस 24 और सीटों पर उम्मीदवार तय कर सकती है। बता दें कि पार्टी ने 66 सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए हैं लेकिन उसका ऐलान अभी तक नहीं किया गया है।
सूत्रों के हवाले से NDTV की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कांग्रेस आज 24 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है। वैसे पार्टी ने जिन 66 नामों को तय किया है, उन्हें निजी तौर पर बताया जा रहा है कि चुनाव की तैयारी करें। पार्टी सभी 66 नामों का ऐलान दो वजहों से नहीं कर रही है। पहली कि पार्टी को इस बात की आशंका है कि नामों की घोषणा होने से असंतुष्ट नेता बगावत या भितरघात ना कर दें और दूसरी वजह यह है कि अभी आप के साथ सीट बंटवारे पर अंतिम सहमति नहीं बन पाई है।
वैसे सूत्रों के मुताबिक हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत तमाम वरिष्ठ कांग्रेसी आप के साथ गठबंधन को तैयार हो चुके हैं और आप को पांच सीटें देने को राजी हैं लेकिन आप 10 से कम सीटों पर मानने को तैयार नहीं है। आम आदमी पार्टी फिलहाल वेट एंड वॉच की नीति अपना रही है। दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने का इंतजार भी हो रहा है। ताकि गठबंधन को मूर्त रूप दिया जा सके। हरियाणा में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है।
बात दो-चार सीट की नहीं है; अखिलेश यादव ने कांग्रेस को दी त्याग की नसीहत
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस इस बार 10 सीटिंग विधायकों का टिकट काट सकती है। इसके अलावा विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को टिकट मिलना पक्का है। वे दोनों आज ही कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस आप के साथ संभावित गठबंधन को देखते हुए भी शहरी क्षेत्र की कुछ ऐसी सीटों को छोड़ने पर गहन विचार-विमर्श कर रही है, जहां लगता है कि आप का वोट बैंक ज्यादा हो सकता है और उसकी जीत वहां हो सकती है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, पार्टी इस बार दल-बदलुओं को तवज्जो नहीं देने पर विचार कर रही है।
बता दें कि गुरुवार को आप के साथ गठबंधन पर गहन विचार-विमर्श किया गया। हरियाणा में गठबंधन के लिए बनाई गई कांग्रेस की उप-समिति ने कई वरिष्ठ नेताओं के साथ इस पर परामर्श किया। उप-समिति में राज्य प्रभारी दीपक बाबरिया, टी.एस. सिंहदेव और अजय माकन जैसे नेता शामिल हैं। हालांकि, पार्टी के कुछ नेताओं ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ गठबंधन पर आपत्ति जताई है, जबकि कुछ नेता मतों के विभाजन को रोकने के लिए आप के साथ गठबंधन के पक्ष में हैं। इस बीच, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कांग्रेस को आप के साथ गठबंधन करने पर एक-दो सीटों का त्याग करने की सलाह दी है। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।