0.4 C
Munich
Friday, January 10, 2025

यह सपना नहीं.. पंड्या ने दिलाई जीत, फिर भी ट्रॉफी जीतने का नहीं हो रहा विश्वास

Must read


हाइलाइट्स

हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर किया रिएक्ट बोले- ये सपना नहीं हकीकत है

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिलाने में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का अहम रोल रहा है. पंड्या ने पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सांस रोक देने वाले फाइनल में बेहतरीन गेंदबाजी की. आखिरी ओवर में रोहित ने पंड्या को याद किया. रोमांचक फाइनल में पंड्या ने आखिरी ओवर में सूझबूझ से गेंदबाजी कर 16 रन का बखूबी बचाव किया. उन्होंने मैच के अंतिम ओवर में 2 विकेट चटकाए और साउथ अफ्रीका को पहली आईसीसी ट्रॉफी से महरूम कर दिया. विश्व चैंपियन बनने के बाद पंड्या मैदान पर ही रोने लगे. उन्होंने अपने साथ हुए पिछले 6 महीनों को याद किया जिसमें उन्हें ट्रोल भी किया गया. पंड्या ने सोशल मीडिया पर ट्रॉफी के साथ अपनी खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए बेहतरीन लाइन लिखी है.

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने फाइनल में 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए. पंड्या ने एक्स डॉट कॉम पर विश्व कप ट्रॉफी के साथ अपनी एक खूबसूरत फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ गुड मॉर्निंग इंडिया, ये सपना नहीं हकीकत है, हम वर्ल्ड चैंपियन हैं. पंड्या के इस ट्वीट पर फैंस अलग अलग रिएक्शन दे रहे हैं. ये वही पंड्या है जिन्हें आईपीएल के दौरान काफी ट्रोल किया गया. जहां भी मैदान पर जाते थे उनकी खूब ट्रोलिंग होती थी. आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. लेकिन विश्व कप में उन्होंने धमाल मचा दिया.

‘ठीक है लेकिन…’ कोहली के संन्यास पर बचपन के कोच का आया रिएक्शन, मायूस हुए फैंस

‘सरपट दौड़ने वाले घोड़े की तरह…’ कोहली- रोहित के बाद रवींद्र जडेजा ने भी T20I से लिया संन्यास





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article