16.4 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

इस सोसायटी में रहने वालों का है बुरा हाल, नहीं मिल रही हैं बेसिक सुविधाएं

Must read


धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: लोगों का सपना होता है कि सोसायटी में मकान लेंगे तो उन्हें कई बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन कई सोसायटी ऐसी हैं कि लोग वहां बहुत ही घटिया तरीके से रहने को मजबूर हैं. जिम्मेदार अधिकारियों और बिल्डरों की लापरवाही के चलते लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. यही हाल ग्रेटर नोएडा की विक्ट्री 1 सोसाइटी का है. मूलभूत सुविधाओं के लिए यहां के निवासी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. उसके बाद भी उनकी मांगों को जिम्मेदार अधिकारी और बिल्डर सीरियस नहीं ले रहे हैं.

निवासियों ने बताया कि सोसाइटी में रूफटॉप पार्क के एक्सटेंशन जॉइंट की मरम्मत भी अभी तक नहीं हुई हैं. इससे हर साल बरसात में पार्किंग और बेसमेंट में तालाब जैसी स्थिति हो जाती है. इससे बच्चों की जान को खतरा है. पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम नहीं, असेंबली एरिया, स्मोक डिस्ट्रक्शन नहीं हैं. फायर अलार्म चलता ही नही है. ऐसे में आग लग जाए तो रास्ता ढूंढना मुश्किल हो जाएगा.

प्रदर्शन कर रहे विक्ट्री वन सेंट्रल सोसाइटी के राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सोसाइटी में इतनी समस्याएं हैं कि गिनाना शुरू करेंगे तो सुबह से शाम हो जाएगी. उन्होंने बताया कि बरसात में पार्किंग और बेसमेंट में पानी भर जाता है जो बच्चों के लिए बड़ा खतरा है. उन्होंने बताया कि यहां उनके सहित कई अन्य लोग फिसल कर चोटिल भी गए हैं. बारिश आने वाली है लेकिन बिल्डर अभी तक कुछ भी कराने को तैयार नहीं है.

प्रदर्शन में शामिल सूरज ने बताया की सोसाइटी में पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम भी नही है और ना ही फायर अलार्म चलता है. अगर आग लग जाती है या कोई बड़ी घटना हो जाती है तो हम लोगों के लिए यहां से निकलने का कोई रास्ता भी नहीं है.

सोसाइटी के रहने वाले अंशुमान, हिमांशु और रवि ने बताया कि पार्किंग के लिए रोजाना लड़ाई होती है. क्योंकि अभी तक बिल्डर ने यहां पर पार्किंग का पूरा काम भी नहीं किया है. क्लब और जिम ऐसा लगता है सिर्फ कागजों पर ही रह जाएगा. यहां पर ना तो पर्याप्त गार्ड की व्यवस्था है ना ही सीसीटीवी कैमरे हैं. कुछ ही सालों में सोसाइटी की बिल्डिंग खंडहर जैसी हो गई है. दीवालों का प्लास्टर झड़ रहा है. सालों से पेंट नहीं हुआ. बिल्डिंग कभी भी बड़े हादसे का शिकार हो सकती हैं.

इस पूरे मामले को लेकर ग्रेटर नोएडा विक्ट्री वन सेंट्रल सोसाइटी के बिल्डर से फोन कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन, उन्होंने फोन नहीं उठाया जिससे उनसे संपर्क नहीं हो सका हैं.

Tags: Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article