-3 C
Munich
Wednesday, February 5, 2025

यूपी के इस शहर में बनेगा जापानी पार्क, प्रेम-अध्यात्म का होगा प्रतीक, झरने-नदियां,जंगल- द्वीप के दिखेंगे नजारे

Must read



धीरेंद्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा. नोएडा के सेक्टर 94 में बनने वाले जापानी पार्क का काम जल्द शुरू होने जा रहा है. अब इसकी फाइल प्राधिकरण के टेक्नोलॉजी ऑडिट सेल को भेज दिया गया है. बजट की आंशिक संशोधन के बाद पार्क के लिए टेंडर जारी किया जाएगा. इसमें लो कास्ट कंपनी का चयन किया जाएगा. जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि प्राधिकरण ने इस बार की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर जुलाई महीने में आईआईटी दिल्ली को मंजूरी के लिए भेज दिया था. अगस्त महीने में इसको मंजूरी मिल गई थी. अब इसको लेकर तैयारियां तेजी के साथ की जा रही हैं.

नवंबर दिसंबर महीने में काम की होगी शुरुआत

दावा किया जा रहा है कि सितंबर महीने में इसका टेंडर जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद नवंबर और दिसंबर तक काम की शुरुआत कर दी जाएगी. हालांकि बजट में एक बार फिर से संशोधन की बात सामने आ रही है. इसके बाद फाइल को भेजा गया है. वहां से दो से तीन दिन में प्रक्रिया पूरी करने के बाद निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया जाएगा.

जापानी पार्क होगा प्रकृति प्रेम और अध्यात्म का प्रतीक

प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों ने लोकल 18 से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि सेक्टर 94 में बनने वाले जापानी पार्क में संस्कृति के उन पहलुओं को दिखाया जाएगा, जिसमें प्राकृतिक प्रेम शांति और आध्यात्मिक जैसे गुण देखने को मिलेंगे. पार्क में जापानी झूले ड्रैगन के आकार का झूला कई सेल्फी प्वाइंट वाकिंग ट्रेक, झरने, नदियां, द्वीप और पुल होंगे. यहां पेड़ पौधे भी उगाए जाएंगे.

इस तरीके का होगा नक्शा

यह करीब 12 एकड़ में बनवाया जाएगा. पार्क के अंदर तो वाटर बॉडी होगी. बीच वाली वाटर बॉडी के ऊपर से फुटपाथ निकाला जाएगा. इसके अलावा पूरे पार्क में जॉगिंग ट्रेक बनवाया जाएगा.

खास बात यह होगी कि पार्क तीन तरफ से खुला हुआ होगा. पार्क के  दो तरफ अंदर ही ओपन पार्किंग बनवाई जाएगी. इसकी लागत करीब 18 करोड़ रुपए के आसपास की होगी. ये पार्क ओखला पक्षी विहार मेट्रो स्टेशन के पास बनाया जाएगा.

Tags: Hindi news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article