20.5 C
Munich
Sunday, July 13, 2025

7वीं मंजिल पर फंस गई लिफ्ट, 90 मिनट तक फंसी रही बुजुर्ग महिलाएं

Must read


नोएडा: यूपी के नोयडा में मंगलवार और बुधवार की रात 6 घंटे के अंदर जिले में 2 अलग-अलग सोसाइटी में लिफ्ट फंसने का मामला सामने आया है. जहां दोनों ही जगह 2 बुजुर्ग महिलाएं फंस गई. नोएडा के सेक्टर 134 स्थित जेपी विशटाउन क्लासिक सोसाइटी में मंगलवार की रात एक घटना हुई.

90 मिनट तक फंसी रही महिला
जहां पहली घटना नोएडा के सेक्टर 138 में एक महिला लिफ्ट में करीब डेढ़ घंटे तक फंसी रही. महिला 7वें फ्लोर पर जा रही थी, लेकिन लिफ्ट वहां पहुंचने के बाद भी नहीं खुली, जिससे महिला अंदर ही फंस गई. वहीं, ग्रेनो के मिग्सन ग्रीन मेनशन सोसायटी की लिफ्ट में एक बुजुर्ग महिला 25 मिनट तक फंसी रही. इन दोनों को काफी देर तक रेस्क्यू कर बाहर निकाला. जिनका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

90 मिनट में हुआ बुजुर्ग महिला का रेस्क्यू
बता दें कि इस घटना की जानकारी मिलते ही सोसाइटी की मेंटीनेंस टीम सक्रिय हो गई और तत्काल मदद पहुंचाने की कोशिश की. हालांकि लिफ्ट की तकनीकी समस्या जटिल थी, जिसके चलते मेंटीनेंस टीम अकेले इस समस्या का समाधान नहीं कर सकी. घटना की गंभीरता को देखते हुए लिफ्ट मैन्युफैक्चरिंग टीम को भी बुलाया गया.

इस टीम को मौके पर पहुंचने में करीब एक घंटा लगा. लिफ्ट को खोलने के लिए मेंटीनेंस और मैन्युफैक्चरिंग टीमों ने मिलकर प्रयास किया और लगभग डेढ़ घंटे के कठिन प्रयासों के बाद लिफ्ट को खोलने में सफलता मिली. तब जाकर महिला को बाहर निकाला और जान में जान आई.

यहां 30 मिनट में फंसी रही बुजुर्ग महिला
वहीं, ग्रेटर नोएडा के जीटा सेक्टर में स्थित मिग्सन ग्रीन मेनशन सोसायटी की लिफ्ट में एक बुजुर्ग महिला 25 मिनट तक फंसी रही. लिफ्ट में फंसने के कारण वह परेशान हो गई. मौके पर लोगों की भीड़ ने काफी प्रयास के बाद लिफ्ट खोलकर उसे बाहर निकाला गया. सोसायटी के लोगों ने बताया कि एक बुजुर्ग महिला लिफ्ट से अपने फ्लैट में जा रही थी.

लाइट जाने से फंसी रही महिला
इस दौरान अचानक लाइट चली गई. डीजी सेट न चलने के कारण लिफ्ट नहीं चली. महिला ने लिफ्ट में लगे अलार्म को भी बजाया, लेकिन वह भी नहीं चला. परेशान होकर महिला ने शोर मचाया और लिफ्ट में हाथ मारा. इससे लोगों को लिफ्ट में महिला के फंसे होने की जानकारी हुई. कर्मचारियों को बुलाकर बुजुर्ग महिला का रेस्क्यू किया.

Tags: Local18, Noida news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article