Last Updated:
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे 91.35 किलोमीटर लंबा’ है और यह गोरखपुर बाईपास के जैतपुर गांव से शुरू होकर आजमगढ़ के सालारपुर गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ता है.
महाकुंभ प्रयागराज के दौरान इस एक्सप्रेस-वे पर श्रद्धालुओं का भारी दबाव देखा गया
हाइलाइट्स
- गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन अप्रैल में होगा.
- गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा में 1.5 घंटे की बचत होगी.
- 91.35 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा.
गोरखपुर: पूर्वांचल के लोगों के एक अच्छी खबर है. गोरखपुर से लखनऊ के बीच सफर करने वाले अब मौज करेंगे. लंबे इंतजार के बाद ‘गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे’ का उद्घाटन अप्रैल के दूसरे सप्ताह में होने की संभावना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 अप्रैल के बाद इसका लोकार्पण कर सकते हैं, जिससे गोरखपुर और लखनऊ के बीच यात्रा पहले से ज्यादा तेज़ और आसान हो जाएगी.
यह एक्सप्रेस-वे 91.35 किलोमीटर लंबा है और गोरखपुर बाईपास के जैतपुर गांव से शुरू होकर आजमगढ़ के सालारपुर गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ता है. अभी इसे 4 लेन में बनाया गया है, लेकिन भविष्य में इसे 6 लेन तक विस्तार देने की योजना है. इसके शुरू होने से गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा में करीब 1.5 घंटे की बचत होगी, जिससे समय और ईंधन दोनों की बचत होगी.
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के जरिए गोरखपुर और लखनऊ के बीच दूरी करीब 300 किलोमीटर है. फिलहाल गोरखपुर से लखनऊ जाने में करीब साढ़े पांच घंटे लगते हैं. लेकिन लिंक एक्सप्रेस बनने के बाद इस दूरी को पार करने में सिर्फ 4 घंटे से भी समय लगेगा.
इंटरचेंज, टोल प्लाजा और सर्विस रोड तैयार
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPEDA) के अनुसार, फोरलेन रोड, इंटरचेंज और टोल प्लाजा का निर्माण पूरा हो चुका है. इन जगहों पर बने हैं इंटरचेंज- सरया तिवारी, सिकरीगंज, हरनह, बेलघाट. इसके अलावा, कम्हरियाघाट में सरयू नदी की धारा मोड़ने का कार्य पूरा हो गया है. हालांकि, सिकरीगंज-बेलघाट मार्ग पर 600 मीटर का ओवरपास अभी निर्माणाधीन है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
हादसों से बचाव के लिए ट्रैफिक कंट्रोल
महाकुंभ प्रयागराज के दौरान इस एक्सप्रेस-वे पर भारी संख्या में श्रद्धालु आए थे, लेकिन तेज रफ्तार के कारण कई दुर्घटनाएं हुईं. इस वजह से फिलहाल इस एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगी हुई है. हालांकि, उद्घाटन के बाद इसे पूरी तरह खोल दिया जाएगा.
गोरखपुर से लखनऊ तक फास्ट ट्रैक सफर
यात्रा का समय 1.5 घंटे तक कम होगा
हाई-स्पीड ट्रैफिक के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर
सुरक्षित सफर के लिए इंटरचेंज और सर्विस रोड
फ्यूल की बचत और ट्रैफिक जाम से राहत
UPEDA के अधिकारियों के मुताबिक, मार्च के अंत तक सभी बड़े कार्य पूरे हो जाएंगे और अप्रैल के दूसरे सप्ताह में यह एक्सप्रेस-वे पूरी तरह से चालू हो जाएगा. अब गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा और भी तेज़, सुरक्षित और आरामदायक होगी.
Gorakhpur,Gorakhpur,Uttar Pradesh
March 18, 2025, 09:58 IST
100KM की रफ्तार से दौड़ेंगी गाड़ियां, 4 घंटे से कम में पहुंचे लखनऊ