8.2 C
Munich
Monday, April 21, 2025

यह संग्रहालय बनेगा गोरखपुर का नया टूरिस्ट स्पॉट, दिखेगा पूर्वांचल का इतिहास

Must read


रजत भटृ / गोरखपुर:- शहरवासी को जल्द ही एक नया टूरिस्ट स्पॉट मिलने जा रहा है. जहां अब तक लोग सिर्फ तारामंडल गोरखनाथ और आसपास के जगह को एक्सप्लोर करते थे, वहीं अब गोरखपुर के सिविल लाइन में शहरवासियों को ‘गौरव संग्रहालय’ के रूप में एक नया टूरिस्ट स्पॉट मिलेगा. इस संग्रहालय में आने वाले टूरिस्ट लजीज व्यंजन के साथ घुमकर मौज-मस्ती कर सकेंगे. साथ ही इस संग्रहालय में जाने के बाद लोगों को, पूर्वांचल की सभ्यता संस्कृति का मिलता-जुलता ऐतिहासिक धरोहर भी देखने को मिलेगा. यह पूरा गौरव संग्रहालय लगभग 1.6 एकड़ क्षेत्र में 3 फ्लोर का तैयार होगा.

नया टूरिस्ट स्पॉट
गोरखपुर के सिविल लाइंस में 1.6 एकड़ एरिया में तीन फ्लोर का गौरव संग्रहालय बनाया जा रहा है. इस गौरव संग्रहालय को बनाने के लिए लगभग 20 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. वहीं रीजनल टूरिस्ट ऑफिसर रविंद्र कुमार मिश्रा बताते हैं कि गौरव संग्रहालय के बनने से शहरवालों को एक नया टूरिस्ट स्पॉट मिलेगा. साथ ही टेंडर का काम पूरा होने के बाद इसके निर्माण का काम भी शुरू कर दिया गया है. गोरखपुर के सिविल लाइन में 3 फ्लोर का गौरव संग्रहालय तैयार किया जा रहा है. इसमें खाने-पीने के साथ ऐतिहासिक चीज भी टूरिस्ट को मिल जाएगी. वहीं इसके तैयार होने से शहर वालों को सिटी के अंदर एक नया टूरिस्ट स्पॉट मिलेगा. इसे अगले साल तक कंप्लीट कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- जज्बा ऐसा कि बड़े-बड़ों के छूट जाए पसीने, यूपी का ये दिव्यांग तैराकी में बना चुका है कई रिकॉर्ड

यह सुविधा होगी मौजूद
शहर में तैयार होने वाले गौरव संग्रहालय में आने के बाद लोग यहां पर शानदार जायके के साथ ऐतिहासिक चीजों का लुत्फ उठाएंगे. वहीं संग्रहालय में टूरिस्ट के लिए म्यूरल्स, स्कल्पचर, फ्रेस्को, पेंटिंग और गैलरीयो का इस्तेमाल किया जाएगा. संग्रहालय में टोटल 7 गैलरियां बनाई जाएगी, जिसमें पूर्वांचल का इतिहास प्रस्तुत किया जाएगा. गैलरिया पहले और दूसरे फ्लोर पर मौजूद रहेंगी, जिसे डिजिटल, प्रत्यक्ष रूप से भी पर्यटक देख सकेंगे. एक फ्लोर पर प्रेक्षागृह तैयार होगा, जिसमें 500 लोगों के बैठने की क्षमता होगी. ग्राउंड फ्लोर पर टूरिस्ट के लिए लाइब्रेरी, कैफेटेरिया, ड्रैमेटरी, कॉन्फ्रेंस हॉल, पार्किंग जैसी सुविधा होगी. ग्राउंड फ्लोर पर ही ग्रीन बेल्ट होगा, जिसे टेराकोटा की मूर्तियों से सजाया जाएगा.

Tags: Gorakhpur news, Local18, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article