14.2 C
Munich
Friday, April 26, 2024

गूगल 6 जुलाई से खोलेगा अपने ऑफिस, प्रत्येक वर्कर को 75 हजार रुपये देने की घोषणा की

Must read

सैन फ़्रांसिस्को न्यूज़ : गूगल ने 6 जुलाई से अपने ऑफिस खोलेगा। कंपनी ने साथ ही विश्व स्तर पर आवश्यक उपकरणों और ऑफिस फर्नीचर पर खर्च के लिए अपने प्रत्येक वर्कर को एक हजार डॉलर (लगभग 75 हजार रुपये) देने की घोषणा की। वर्तमान में सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं।

अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि कंपनी 6 जुलाई से अन्य शहरों में और अधिक बल्डिंग्स खोलना शुरू कर देगी। पिचाई ने बयान जारी कर कहा, परिस्थिति के अनुसार अनुमति मिलने पर रोटेशन प्रोग्राम को और स्केल करके गूगल सितंबर तक 30 प्रतिशत कायार्लय क्षमता हासिल कर लेगा। सीईओ पिचाई ने कहा, हम अभी भी उम्मीद करते हैं कि अधिकांश गूगल के कर्मचारी इस साल के बाकी हिस्सों के लिए बड़े पैमाने पर वर्क फ्राम होम करेंगे। ऐसे में हम प्रत्येक वर्कर को आवश्यक उपकरण और कायार्लय फनीर्चर खर्च के लिए 1,000 डॉलर का भत्ता, या उनके देश के अनुसार बराबर मूल्य देंगे। पिचाई के अनुसार, इस साल के लिए ऑफिस में आकर काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या बेहद सीमित है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article