Last Updated:
Gongadi Trisha: फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाली तृषा ने मैच के बाद अपना अवॉर्ड अपने पिता को डेडिकेट किया. साथ ही उन्होंने अपना आइडियल मिताली राज को बताया.
भारत को चैंपियन बनाकर भावुक हुई तृषा.
नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम ने अंडर 19 टी20 विश्व कप में लगातार दूसरी बार खिताब जीता. टीम इंडिया के लिए पूरे टूर्नामेंट में जी तृषा ने कमाल का परफॉर्मेंस दिया है. इसी की वजह से उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट भी दिया गया. मैच के बाद उन्होंने अपना अवॉर्ड अपने पिता को डेडिकेट किया. साथ ही उन्होंने अपना आइडियल मिताली राज को बताया.
मैच के बाद तृषा ने कहा, “मेरे लिए सब कुछ अच्छा है, मैं अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हूं. मेरा साथ देने के लिए सभी का धन्यवाद. योजना हमेशा अपनी ताकत पर ध्यान केंद्रित करने की थी, आज भी वही किया. हमेशा मिताली दीदी को अपना आदर्श मानती हूं. मैं इसे अपने पिता को समर्पित करना चाहूंगी जो यही पर हैं. हमेशा खुद को एक ऑलराउंडर के रूप में देखती हूं. मेरा लक्ष्य देश के लिए खेलना और अधिक मैच जीतना है.”
Women’s U19 T20 World Cup: गेंदबाजी खतरनाक… बल्लेबाजी धुंआधार, भारत लगातार दूसरी बार बना चैंपियन, साउथ अफ्रीका का सपना चकनाचूर
बता दें कि तृषा ने इस टूर्नामेंट में कुल 7 मैच खेले. जिसमें 77.25 की औसत से 309 रन बनाए और 7 विकेट भी लिए. फाइनल मुकाबले में तृषा ने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया. पहले तृषा ने साउथ अफ्रीका के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इसके बाद उन्होंने 44 रन रन की पारी खेलकर भारत को मैच जिताया. बता दें कि तृषा तेलंगाना की रहने वाली है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 02, 2025, 15:29 IST
U19 T20 WC 2025: भारत को चैंपियन बनाकर भावुक हुई तृषा, कहा- मेरे पापा यहीं…