18.5 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

Gold Silver Price Today: फिर लुढ़का सोने का भाव, यहां जानें 18 से 24 कैरेट की लेटेस्ट कीमत

Must read


वाराणसी: यूपी के वाराणसी में सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. धीमी रफ्तार से वाराणसी में सोने के भाव नीचे आ रहे हैं. शुक्रवार (10 मई) को अक्षय तृतीया के दिन सर्राफा बाजार खुलने के साथ 18 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक के सोने की कीमतों में कमी आई है. वाराणसी में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 100 रुपये टूटकर 66,300 रुपये हो गई.

10 मई को 18 कैरेट सोने की कीमत में 80 रुपये कमी के बाद उसका भाव 54,250 रुपये हो गया. वहीं, 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत शुक्रवार को 110 रुपये टूटकर 71,600 तक पहुंच गई. बता दें कि सोने चांदी के कीमतों में हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.

चांदी में आई तेजी
वहीं, चांदी की कीमतों में मामूली उछाल आया है. सर्राफा बाजार खुलने के साथ चांदी 200 रुपये प्रति किलो बढ़कर 85200 रुपये हो गई है. इसके पहले 9 मई को इसका भाव 85,000 रुपये था.

धीमी रफ्तार से गिरावट जारी
वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया कि लोकल बाजार में बीते 3 दिनों से लगातार सोने का भाव धीमी रफ्तार से नीचे आ रहा है. बाजार के ट्रेंड को देखकर उम्मीद गई कि आगे इसकी कीमतों में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है. बताया जा रहा है कि दिवाली के आसपास 22 कैरेट सोने का भाव 70,000 के करीब पहुंच सकता है.

ऐसे जांचे सोने की शुद्धता
सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है. इसमें 99.9 प्रतिशत सोना होता है. हालांकि ज्वेलरी के लिए 22 और 20 और 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ISI हॉलमार्क से सोने की शुद्धता को आप जांच सकते है. हॉलमार्क सोने के गहनों पर लगाया जाने वाला एक सरकारी चिह्न है, जो भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) जारी करता है.

Tags: Gold Rate Today, Local18, Varanasi news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article