वाराणसी: अगस्त महीने के आखरी दिन सर्राफा बाजार से अच्छी खबर सामने आई है. यूपी के वाराणसी में शनिवार (31 अगस्त) को सोने की कीमत में मामूली कमी आई. बाजार खुलने के साथ सोना 110 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है. वहीं, बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी कमी आई है. चांदी की कीमत 500 रुपये प्रति किलो टूटकर 88000 रुपये हो गई. बता दें सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
शनिवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 110 रुपये टूटकर 73300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 30 अगस्त को इसका भाव 73410 रुपये था.वहीं बात 22 कैरेट सोने की कीमत शनिवार को उसकी कीमत 100 रुपये लुढ़कर 67200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.इसके पहले 30 अगस्त को इसका भाव 67300 रुपये था.
80 रुपये लुढ़का 18 कैरेट का भाव
वहीं बात 18 कैरेट सोने की करें तो शनिवार को उसकी कीमत 80 रुपये टूटकर 54990 रुपये प्रति 10 ग्राम रही.इसके पहले 30 अगस्त को इसका भाव 55070 रुपये था.बता दें सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए.24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है.हालांकि ज्वेलरी के लिए 18 से 22 कैरेट सोना सबसे उपयुक्त और अच्छा माना जाता है.
चांदी 500 रुपये सस्ता
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो शनिवार को उसकी कीमत में भी कमी आई.चांदी 500 रुपये लुढ़कर 88000 रुपये प्रति किलो हो गया.इसके पहले 30 अगस्त इसकी कीमत 88500 रुपये थी.
सितंबर में नीचे आएगा भाव
वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विश्वजीत वर्मा ने बताया कि अगस्त महीने में सोने चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव का दौर देखा गया. उम्मीद है सितंबर के महीने में इसकी कीमतों में थोड़ी गिरावट आ सकती है.
FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 07:40 IST