15.8 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

Gold Price Today: देश में सोने-चांदी की कीमत सातवें आसमान पर, खरीदारी से पहले जानें कितना हुआ महंगा

Must read


Gold-Silver Rate Today: दिल्ली में 24 कैरेट सोना 63,970 रुपये और 22 कैरेट सोना 58,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.

नई दिल्ली:

देश में आज यानी 1 अप्रैल को सोने-चांदी की कीमत में जबरदस्त तेजी आई है. महीने के पहले दिन सोने की कीमत (Gold Price Today) में 1700 से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही सोने का भाव 70,000 के करीब पहुंच गया है. वहीं. चांदी के भाव भी बढ़े हैं. ऐसे में अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सोने-चांदी की खरीद से पहले आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आज सोना-चांदी किस भाव (Gold-Silver Rate Today) पर मिल रहा है.

यह भी पढ़ें

यहां हम आपको सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट (Latest Gold Rate In India) के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे आपको पता लग जाएगा कि आज आपके शहर में सोना-चांदी किस भाव पर मिल रहा है.

देश में आज सोने-चांदी की कीमतें बढ़ी (Gold Silver Price)

 

आज यानी 1 अप्रैल को देश में 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) 1,710 रुपये यानी 2.54% बढ़कर 68,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) 63,170 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. इस साल अब तक सिर्फ 3 महीने में ही सोना 5662 रुपए  तक महंगा हो चुका है.

वहीं, आज चांदी (Silver Price) भी महंगी हो गई. आज चांदी की कीमत 1.75% यानी 1300 रुपये प्रतिकिलो की गिरावट के साथ 75,400 रुपये प्रतिकिलो हो गई है.

देश के महानगरों में आज सोने की कीमत (Gold Price)

  • दिल्ली में 24 कैरेट सोना 63,970 रुपये और 22 कैरेट सोना 58,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • मुंबई में 24 कैरेट सोना   63,820 रुपये  और 22 कैरेट सोना  58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • कोलकाता में 24 कैरेट सोना 63,820 रुपये और 22 कैरेट सोना 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • चेन्नई में 24 कैरेट सोना 52,285 रुपये और 22 कैरेट सोना 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

MCX पर क्या है सोने के रेट (Gold Rate) 

मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के रेट (Gold Rate Today) में तेजी देखी जा रही है. आज MCX पर सोना 68699.00 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. इसके बाद दोपहर 1:45 बजे के करीब एमसीएक्स पर सोना (Gold Rate) 1023.00 अंक 1.51% की तेजी के साथ 68700.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं बीते दिन सोना  67677.00 रुपये प्रति 10 ग्राम  के भाव पर था.

अगर चांदी की बात करें तो आज मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी 75450.00 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुला. जिसके बाद दोपहर 1:45 बजे के करीब चांदी की कीमत (Silver Rate) 838.00 रुपये यानी 1.12% बढ़कर 75881.00 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई है.

 



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article