गाजियाबाद: एनसीआर में हाल ही में एक बेहद घिनौना मामला सामने आया है, जहां एक घर की मेड पर किचन में मूत्र मिलाकर रोटियां बनाने का गंभीर आरोप लगा है. घटना के बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और अब इस मामले की जांच शुरू हो गई है. घटना गाजियाबाद की है, जहां एक महिला ने अपनी घरेलू सहायिका, रीना, के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि रीना पिछले 8 साल से उनके घर में काम कर रही थी, लेकिन हाल ही में, 14 अक्टूबर को, जब महिला ने घर में लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी, तो वह दंग रह गईं. रिकॉर्डिंग में दिखा कि रीना रसोई में एक बर्तन में मूत्र कर रही थी और उसी मूत्र से रोटियां गूंथकर बना रही थी.
लिवर की बीमारी से पीड़ित है परिवार
पीड़ित महिला ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा कि उनके परिवार के सदस्य पिछले कुछ समय से लिवर संबंधित बीमारियों से जूझ रहे हैं. अब उन्हें शक है कि रीना काफी समय से यह घिनौनी हरकत कर रही थी, जिससे उनके परिवार की सेहत पर बुरा असर पड़ा. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले
यह पहला मामला नहीं है जब खाने-पीने की चीजों में गंदगी मिलाने की खबर आई है. इससे पहले भी कई शहरों में रेस्टोरेंट और ढाबों पर खाना बनाते समय थूकने और अन्य प्रकार की गंदगी मिलाने के वीडियो वायरल हो चुके हैं. गाजियाबाद में ही कुछ समय पहले मूत्र मिलाकर जूस बेचने का मामला सामने आया था.
योगी सरकार की सख्त कार्रवाई की तैयारी
उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे मामलों को लेकर सख्त कदम उठाने जा रही है. योगी सरकार ने खाद्य सामग्री में गंदगी या अन्य हानिकारक पदार्थ मिलाने पर कड़ी सजा का प्रस्ताव रखा है. आने वाले समय में सरकार तीन से पांच साल की सजा और एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाने वाले कानून को लागू कर सकती है.
सीसीटीवी कैमरे होंगे अनिवार्य
प्रस्तावित कानून के तहत सभी दुकानों और रेस्टोरेंट्स के किचन और डाइनिंग एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा, ताकि ऐसी घटनाओं पर नजर रखी जा सके. साथ ही, एक महीने तक की फुटेज सुरक्षित रखने का प्रावधान भी किया जा सकता है. सरकार इस कानून के जरिए खाद्य सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है.
Tags: Ghaziabad News, Local18, Special Project, UP news, Viral video
FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 11:42 IST