15.8 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

लग्जरी गाड़ियों का काफीला… दुल्हन की तरह सजी किन्नरों को देख थम गया शहर! जानें पूरा मामला

Must read


विशाल झा / गाज़ियाबाद : गाजियाबाद की सड़कों पर पहली बार एक साथ दर्जनों लग्जरी गाड़ियां देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.  यह गाड़ियों का काफिला किसी बड़े नेता या व्यापारी का नहीं, बल्कि किन्नरों का था.  जी, हां! इन दिनों गाज़ियाबाद के मालीवाडा चौक में भारतीय किन्नर समाज सम्मेलन का आयोजन किया गया है.  इस सम्मेलन में देश भर के हजार से भी ज्यादा किन्नर हिस्सा लेते हैं और अपने समाज से जुड़े मुद्दों पर विचार -विमर्श करते हैं.

शहर की शांति के लिए पूजा- पाठ
इस सम्मेलन में युवती किन्नरो को दुल्हन की तरह सजाया जाता है. सभी किन्नर प्रतिदिन पूजा- पाठ करते हैं.  इसके अलावा रात में अलग-अलग राज्यों की झांकी भी किन्नरों के द्वारा प्रस्तुत की जाती है. अखिल भारतीय किन्नर समाज की अध्यक्ष बबली किन्नर ने लोकल-18 को बताया कि हर वर्ष किन्नर समाज इकट्ठा होता है. और शहर की शांति के लिए पूजा पाठ करता है. हमारा काम समाज को आशीर्वाद देना होता है और इसी के मद्देनजर इस दौरान कलश यात्रा करते हैं. साथ ही मां देवी का आह्वान करते हैं.

दुल्हन रूप में किन्नरों की कलश यात्रा
आज की रैली भी मालीवाड़ा चौक से गाजियाबाद के सिद्ध पीठ देवी मंदिर तक निकाली गई. देवी मंदिर पर जो दुल्हन बनाकर किन्नर युवती पहुंची थी, उन्होंने मां देवी से आशीर्वाद लिया और शहर की शांति के लिए प्रार्थना की. इस दौरान किन्नरों ने कलश यात्रा भी निकाली, जिसका मकसद यह होता है कि यह युवतियां अगले जन्म में एक सामान्य महिला की तरह जन्म लें और अपना घर बसा सके.

बहरहाल, किन्नरों के काफिले में बीएमडब्ल्यू, रोल्स-रॉयस, ऑडी, मर्सिडीज़, लैंबॉर्गिनी और कई विंटेज गाड़िया शामिल थी. इनकी फोटो -वीडियो बनाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस मौके पर पुलिस प्रशासन भी काफी मुस्तैद दिखा. गाड़ियों के साथ ही बैंड -बाजे के साथ किन्नर थिरकते हुए भी दिखे.

Tags: Ghaziabad News, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article