16.4 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

कोच की तलाश: डेडलाइन खत्म, गंभीर ने साधी चुप्पी, पर BCCI के पास दूसरा दमदार विकल्प नहीं…

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन करने की समयसीमा सोमवार को खत्म हो गई. गौतम गंभीर को इस पद का सबसे प्रबल दावेदार बताया जा रहा है. लेकिन ना तो गंभीर और ना ही बीसीसीआई ने इस बारे में कुछ कहा है. बोर्ड और गौतम गंभीर ने इस पर चुप्पी साध रखी है. मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है. टी20 वर्ल्ड कप एक जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है.

कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरा आईपीएल खिताब दिलाने वाले गंभीर की दावेदारी प्रबल हो गई है. दोनों पक्षों ने इस बारे में कुछ कहा नहीं है. लगता है कि बीसीसीआई के सामने बहुत दमदार विकल्प नहीं है. माना जा रहा है कि किसी बड़े विदेशी नाम ने कोच बनने की इच्छा नहीं जताई है. बोर्ड सचिव जय शाह भी कह चुके हैं कि उन्हें ऐसे उम्मीदवार की तलाश है जो भारतीय क्रिकेट के घरेलू ढांचे से बखूबी वाकिफ हो. बीसीसीआई की नजरें वीवीएस लक्ष्मण पर थी लेकिन हैदराबाद के इस स्टायलिश पूर्व क्रिकेटर की पूर्णकालिक पद में कोई रुचि नहीं दिखती. लक्ष्मण अभी एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) के प्रमुख हैं.

जिसे अनुशासनहीन बताकर छीना एनुअल कॉन्ट्रैक्ट, वही बना IPL का सबसे बड़ा हीरो, मेसी के अंदाज में मनाया जश्न

बोर्ड के एक सूत्र ने बताया, ‘समय सीमा ठीक है लेकिन बोर्ड फैसला लेने से पहले कुछ और समय ले सकता है. इस समय टीम टी20 विश्व कप की तैयारी में व्यस्त है. इसके बाद श्रीलंका और जिम्बाब्वे के दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा और एनसीए से कोई सीनियर कोच टीम के साथ जा सकता है. ऐसे में जल्दी क्या है.’

केकेआर के मालिक शाहरुख खान के गंभीर से काफी घनिष्ठ संबंध है लिहाजा उनके लिए आईपीएल टीम को छोड़ना आसान नहीं होगा. एक और पहलू यह है कि इस समय न्यूयॉर्क में मौजूद भारत के सीनियर खिलाड़ियों की गंभीर के कोच बनने की संभावना पर क्या राय है , इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता. (इनपुट पीटीआई)

Tags: Gautam gambhir, IPL 2024, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article