गौतम गंभीर का कार्यकाल साल 2027 तक का है.गंभीर ने द्रविड़ के बाद टीम इंडिया की कमान संभाली.गंभीर राज में टीम ट्रैक से भटकती नजर आ रही है.
नई दिल्ली. कल की सी बात लगती है. टीम इंडिया वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत लौटी और मुंबई की सड़कों पर हजारों की संख्या में लोट रोहित शर्मा एंड कंपनी को चीयर करने के लिए इकट्ठे हो गए. राहुल द्रविड़ के बाद भारत के नए कोच के रूप में जिम्मेदारी पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को दी गई. गंभीर राज में भारत को एक के बाद एक ऐसी चार दंश मिले, जिसकी किसी क्रिकेट फैन ने उम्मीद भी नहीं की होगी. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर रविवार को सिडनी टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 से भी बाहर हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. उम्मीद की जा रही थी कि राहुल द्रविड़ की जगह भारत का कोच बनने के बाद गौतम गंभीर टीम को नई उचाइयों पर लेकर जाएंगे लेकिन एक के बाद एक यह टीम खराब प्रदर्शन के नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. चलिए हम आपको टीम इंडिया पर लगे उन कुछ दाग के बारे में बताते हैं जो गंभीर के हेड कोच बनने के बाद लगे.
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 14:15 IST