22.1 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सबसे 'बुजुर्ग' खिलाड़ी ने रचा इतिहास

Must read


हाइलाइट्स

युगांडा के फ्रैंक नसुबुगा ने 4 ओवर में 2 ओवर मेडन फेंके नसुबुगा ने एनरिक नॉर्किया के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप में युगांडा की क्रिकेट टीम पहली बार उतरी है. इस टीम में 43 साल का प्लेयर भी शामिल है. फ्रैंक नसुबुगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. वह 43 साल की उम्र में अपना पहला टी20 विश्व कप खेल रहे हैं. यही नहीं, नसुबुगा ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में इतिहास रच दिया. उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 2 ओवर मेडन फेंककर 2 विकेट चटकाए. टी20 विश्व कप के इतिहास में किसी गेंदबाज का यह 4 ओवर में दिए गए सबसे कम रन है. नसुबुगा ने इस दौरान साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने इसी विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 7 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए थे.

पापुआ न्यू गिनी और युगांडा (PNG vs UGA) की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के 9वें मैच में गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में आमने सामने थीं. इस मैच में पीएनजी ने पहले बैटिंग करते हुए 19.1 ओवर में 77 रन बनाए. जवाब में युगांडा ने 18.2 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. फ्रैंक नसुबुगा (Frank Nsubuga) ने महज एक की इकोनोमी से 4 ओवर में 2 ओवर मेडन फेंकते हुए 2 विकेट चटकाए. नसुबुगा टी20 वर्ल्ड कप के एक मैच में 20 डॉट गेंद फेंकने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस पहले नंबर पर हैं.

रोहित शर्मा के बल्ले से हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बने 4 हजारी, बाबर आजम को धकेला

रोहित शर्मा ने तोड़ दिया धोनी का बड़ा कीर्तिमान, आयरलैंड के खिलाफ जीत से बनाया रिकॉर्ड, भारत के बने सबसे सफल टी20 कप्तान

फ्रैंक नसुबुगा ने 1997 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू
फ्रैंक नसुबुगा की कंजूसी भरी गेंदबाजी के दम पर युगांडा टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच जीतने में सफल रहा. 1997 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले नसुबुगा को विश्व कप में खेलने के लिए 27 साल लग गए. 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले नसुबुगा की उम्र 43 साल 283 दिन है. वह टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं. 2011 के बाद से वह टीम के एक स्थायी सदस्य रहे.

टी20 वर्ल्ड कप में विकेट लेने वाले दूसरे सबसे ‘बुजुर्ग’ गेंदबाज बने नसुबुगा
फ्रैंक नसुबुगा टी20 वर्ल्ड कप में विकेट लेने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज गेंदबाज हैं. इससे पहले 2016 के टी20 विश्व कप में हॉन्गकॉन्ग के रेयान कैम्पबेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. तब कैम्पबेल की उम्र 44 साल 32 दिन थी. जबकि नसुबुगा की उम्र 43 साल 283 दिन है.

फ्रैंक नसुबुगा का क्रिकेट करियर
फ्रैंक नसुबुगा बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. वह स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडोक्स गेंदबाजी भी करते हैं. साल 2019 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले नसुबुगा 54 टी20 मैचों में 55 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 158 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 31 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है.

Tags: T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article