4.5 C
Munich
Saturday, December 21, 2024

सपा के पूर्व विधायक की बेटी से रेप, आरोपी ब्लैकमेल कर करता था डिमांड

Must read


मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक की विवाहित बेटी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ रेप किया और उसके अश्लील फोटो खींच लिए. इसके बाद फोटो दिखाकर वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करता रहा और उसका कई बार शोषण किया. पीड़िता को ब्लैकमेल कर उससे करीब तीन करोड़ रुपये भी ले लिए. आरोपी अब पीड़िता से फ्लैट, पेट्रोल पंप और जमीन की मांग कर रहा है. साथ ही ये सबकुछ नहीं देने पर पीड़िता पर तेजाब फेंकने की धमकी दे रहा है. पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले का है, जहां थाना सिविल लाइंस में एक महिला ने आसिफ अली नाम के व्यक्ति सहित चार लोगों पर रेप का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित महिला का पति कानपुर में बिजनेस करता है. महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह कानपुर की है. लेकिन अब वह मुरादाबाद में रह रही है. पीड़िता के पिता का बीमारी के चलते 2023 में निधन हो गया था. पिता के निधन से पहले अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए आती-जाती रहती थी. क्योंकि पीड़िता का कोई भाई नहीं था. इसलिए वही अपने पिता की देखभाल करती थी.

प्रार्थनी के पिता के यहां आसिफ अली नाम के व्यक्ति का आना जाना था. अप्रैल 2019 में पीड़िता अपने पिता के यहां आयी हुई थी, तब आसिफ अली ने प्रार्थनी को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर उसके साथ बलात्कार किया. इतना ही नही आसिफ अली ने पीड़िता के अश्लील फोटो भी ले लिए. आरोपी ने महिला के फोटो वायरल करने की धमकी देकर उससे कागजों पर हस्ताक्षर भी करा लिए. आरोपी ने महिला के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करके करीब 3 करोड़ रुपए भी ले लिये.

आरोपी अब फिर महिला पर तेजाब डालने की धमकी दे रहा है. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी आसिफ अली सहित चार लोगों पर धारा 376,386,506 और 120 B में मुकदमा दर्ज किया है,
पीड़ित महिला के स्वर्गीय पिता पूर्व में सपा के विधायक रह चुके हैं वही आरोपी भी युवजन सभा का पूर्व प्रदेश सचिव रह चुका है.

Tags: Moradabad News, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article