-1.8 C
Munich
Monday, December 30, 2024

कुरैशी साहब के चिकन कबाब के जबरा फैन है राहुल गांधी, शोएब अख्तर समेत कई बड़े..

Must read


गौहर/दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली खान – पान के अलावा घूमने फिरने के मामले में भी अव्वल है. पुरानी दिल्ली में कई ऐसी जगह हैं, जो पॉलिटीशियन और सेलिब्रिटीज का हब माना जाता है. ऐसा ही एक बाजार है, जहां पर आए दिन किसी न किसी दुकान पर कोई न कोई बड़ा पॉलिटिशियन या फिर सेलिब्रिटी आता ही है.

दरअसल, यह बाजार, पुरानी दिल्ली में जमा मस्जिद गेट नंबर 1 के सामने लगता है, जिसका नाम मटिया महल बाजार है. यह बाजार ज्यादातर अपने स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए जाना जाता है. जिसे चखने के लिए बड़े सेलिब्रिटी और पॉलिटिशियन आते रहते हैं. आइए आज इस बाजार के बारे में विस्तार से जानते हैं कि इस बाजार में कौन कौन सी दुकानों पर कौन सी बड़ी हस्तियां आ चुकी हैं.

पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर
मटिया महल बाजार में एक दुकानदार हाजी मोहम्मद हुसैन ने Local18 को बताया कि वह 1975 से यहां चिकन बेचने का काम कर रहे हैं. आगे उन्होंने बताया कि एक बार की बात है, जब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर जामा मस्जिद आए थे, तब इस दुकान पर चिकन खाने के लिए आए थे. वहीं सोशल मीडिया पर लोग इस दुकान के चिकन की तुलना  KFC जैसे ब्रांड करते हैं.

अल जवाहर रेस्टोरेंट
इस मार्केट में एक रेस्टोरेंट है, जो 1947 से संचालित किया जा रहा है. इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन पंडित जवाहरलाल नेहरू ने किया था. तब से लेकर आज तक यह रेस्टोरेंट उन्हीं के नाम से संचालित हो रहा है.  इस रेस्टोरेंट में आए दिन कई बड़ी हस्तियां स्पॉट होती रहती हैं. इस रेस्टोरेंट पर राहुल गांधी, बी प्राक, लकी अली, सोनू निगम, राजकुमार संतोषी, हनी सिंह, साजिद-वाजिद और अन्य कई बड़ी हस्तियां यहां  आ चुके हैं.

कुरेशी कबाब
कुरेशी कबाब कॉर्नर 70 साल पुरानी दुकान है. इनके यहां पर कई तरह के कबाब मिलते हैं, जैसे कि बड़े का कबाब, मटन का कबाब और चिकन कबाब. सिर्फ दिल्ली से नहीं बल्कि अन्य राज्यों से आए हुए लोग और कई बड़े सेलिब्रिटी भी यहां पर आकर यह लजीज कबाब खाते  हैं. अभी हाल ही में क्रिकेटर उमरान मालिक और बिग बॉस जीतने वाले मुनव्वर फारूकी भी इनके यहां आए थे.

असलम चिकन 
इस दुकान के मालिक अरबाज ने बताया कि यह दुकान उन्होंने 2001 में शुरू की थी. इनके यहां के चिकन का स्वाद लेने के लिए राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा, इंडियन टीम के क्रिकेटर खलील अहमद पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और अजरुदीन तक यहां पर आ चुके हैं.

कैसे पहुंचे इस बाजार 
इस बाजार में पहुंचने के लिए आपको वायलेट लाइन से जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. गेट नंबर 1 से बाहर निकलते ही कुछ ही दूरी पर आपको मटिया महल बाजार दिख जाएगा. यह बाजार सुबह 11:00 बजे खुल जाता है. फिर देर रात 2:00 बजे तक खुला रहता है. आप यहां पर हफ्ते के किसी भी दिन आ सकते हैं.

Tags: Delhi news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article