1.9 C
Munich
Wednesday, January 8, 2025

रोहित-विराट संन्यास ले लें, चिंता करने की जरूरत नहीं है – लीमैन

Must read



मेलबर्न. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का फॉर्म चिंता का सबब बना हुआ है. आलोचक से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक इन दोनों के टेस्ट से संन्यास की बात कह चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच और दो बार के विश्व कप विजेता डेरेन लीमैन का मानना है कि भारतीय क्रिकेट के पास यशस्वी जायसवाल जैसा सुपरस्टार है. विराट कोहली तथा रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भी भारतीय क्रिकेट में इस कमी को पूरा करने वाले खिलाड़ी होंगे. जसप्रीत बुमराह की भी इस दिग्गज ने जमकर तारीफ की और कहा किसी भी सीरीज में ऐसा असर डालने वाला गेंदबाज नहीं देखा.

मौजूदा सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण रोहित और कोहली के संन्यास की संभावना के बारे में लीमैन ने पीटीआई से कहा ,‘‘ देखते हैं कि अगले कुछ दिन में क्या होता है और वे क्या फैसला लेते हैं, लेकिन वे लंबे समय से भारत के महान क्रिकेटर रहे हैं. अब युवा खिलाड़ी भारत के लिए बेहतरीन खेल रहे हैं. भारतीय क्रिकेट में इतनी गहराई है कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. जब भी ये दोनों संन्यास का फैसला लेते हैं तो उनकी जगह लेने के लिए काफी प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं.’’

जायसवाल के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘सुपरस्टार, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक. वह और हैरी ब्रूक अगली पीढी के खिलाड़ी हैं. उसने मेलबर्न और पर्थ में शानदार पारियां खेली. इस दौरे पर वह एक खिलाड़ी के तौर पर काफी निखरा है.’’

ऑस्ट्रेलिया के लिए एक दशक के करियर में 27 टेस्ट और 117 वनडे खेलने वाले लीमैन ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कभी ऐसा खिलाड़ी नहीं देखा जिसका एक सीरीज पर इतना असर रहा हो. इस सीरीज के 4 मैच की 8 पारी में अब तक बुमराह कुल 30 विकेट निकाल चुके हैं. दूसरे स्थान पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैक कमिंस के खाते में 20 विकेट हैं.

Tags: India vs Australia, Rohit sharma, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article