Last Updated:
Sunil Chhetri: भारतीय फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री ने इस महीने होने वाले फीफा के मैत्री मैचों में मुश्किलों से घिरी राष्ट्रीय टीम की मदद के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी करने का फैसला किया है…और पढ़ें
भारत के महान फुटबॉलर सुनील छेत्री ने संन्यास से वापसी का ऐलान किया है.
हाइलाइट्स
- सुनील छेत्री 40 साल की उम्र में संन्यास से वापसी करेंगे
- भारतीय फुटबॉल टीम की मदद के लिए लिया फैसला
- सुनील सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले चौथे खिलाड़ी
भारत के महान फुटबॉलर सुनील छेत्री ने सभी को चौंकाते हुए संन्यास से वापसी का ऐलान किया है. 40 साल के दिग्गज प्लेयर ने नेशनल टीम की मदद के लिए अपने रिटायरमेंट से यू-टर्न लिया है. भारत को जल्द ही मालदीव और बांग्लादेश से भिड़ना है.
देश में फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
Maybe all goodbyes are just an ‘I’ll see you soon’ in disguise.
Pull the bookmark out. Search for the key. Press play. ▶️ #TheStoryContinues #IndianFootball #SunilChhetri 🇮🇳 pic.twitter.com/VGKgvwF3mI
— Bengaluru FC (@bengalurufc) March 6, 2025