5.5 C
Munich
Saturday, December 21, 2024

परफ्यूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 50 से अधिक लोग फंसे; मची चींख-पुकार – India TV Hindi

Must read


Image Source : ANI
सोलन के बद्दी इलाके में स्थित परफ्यूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग।

सोलन: जिले के बद्दी क्षेत्र में आज एक परफ्यूम फैक्ट्री में भयानक आग लग गई। आग लगने की इस घटना के दौरान वहां फैक्ट्री में 50 से अधिक लोग मौजूद थे। वहीं आग लगते ही मौके पर चींख-पुकार मच गई। आग की लपटे इतनी तेज थीं कि कोई भी वहां जाने तक की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। वहीं आनन-फानन में कई लोग वहां से अपनी जान बचाकर भाग भी गए। इसके बावजूद 50 से अधिक लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है। फिलहाल मौके पर एनडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीमों को तैनात कर दिया गया है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कुल 19 घायलों सहित 41 लोगों को बचा लिया गया है। एनडीआरएफ और दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। अभी भी आग बुझाने का प्रयास किया जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। बता दें कि फैक्ट्री में परफ्यूम और कॉस्मेटिक के अन्य सामान बनाए जा रहे थे। वहीं हादसा होने के दौरान कई सारे कर्मचारी वहां पर काम कर रहे थे। वहीं आग किस वजह से लगी है, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- 

‘दैवीय शक्ति का प्रतीक हैं PM मोदी’, कांग्रेस नेता ने क्यों कही ऐसी बात? खुद दी जानकारी

ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम संगठनों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कोर्ट के फैसले पर उठाए सवाल; जानें क्या कहा?

Latest India News





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article