9.5 C
Munich
Saturday, October 19, 2024

कॉन्वे  के आक्रमक तेवर के बाद सिराज को गुस्सा आया

Must read


नई दिल्ली . बैगलुरु टेस्ट में भारतीय टीम के लिए कुछ भी अच्छा नही चल रहा. पहले 46 रन पर पूरी भारतीय टीम आउट हो कर पवेलिएन लौट गई और उसके बाद जब उसी पिच पर न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी शुरु की तो भारतीय गेंदबाज कोई असर नही डाल पाए नतीजा ये हुआ कि भारतीय गेंदबाजो की झुझलाहट सामने नजर आने लगी.महज चौदह ओवर में किवी टीम ने पचास रन पूरे कर लिए जिसमें बड़ा योगदान कानवे का का रहा

पारी की शुरुआत करने आए डेवोन कॉन्वे  खासतौर पर भारतीय तेज गेंदबाजो के खिलाफ खासे आक्रमक नजर आए . सिराज और बुमराह दोनो गेंदबाजो के खिलाफ कानवे के इरादे साफ थे . उनको पता था कि टीम इंडिया के पास तीसरा सीमर नही है और इसीलिए वो बड़े शाट्स खेलने का कोई मौका नही छोड़ रहे थे .14 ओवर में जब टीम ने 50 का आकड़ा पार किया तो कानवे 46 गेंद पर 42 रन का योगदान दे चुके थे .

मैच में न्यूजीलैंड की पकड़ मजबूत हो रही थी और भारतीय गेंदबाज धीरे धीरे अपना आपा खो रहे थे . 14वें ओवर फेंकने आए सिराज की चौथी  गेंद पर जब कॉन्वे ने चौका लगाया तो मामला गरम हो गया.सिराज को ये कतई गले के नीचे नहीं उतर रहा थे कि ऐसी पिच पर जहां बल्लेबाजी करना मुश्किल हो वहा फ्रंटफुट पर आकर उनको कोई लगातार ड्राइव मारे .फिर क्या था चौका खाने का बाद सिराज ने पांचवी गेंद जब सही लाइन लेथ पर फेकी तो कॉन्वे ने सम्मान के साथ उसको डिफेंस किया पर सिराज कहा रुकने वाले वो पहुंच गए कानवे के पास और जोरदार तरीके से घूरा. छठी गेंद पर भी कॉन्वे ने गेंद को डिफेंस किया और गेंद को फालोथ्रू में उठाते वक्त सिराज ने कॉन्वे को उकसाने वाली कुछ बात कही .हलाकिं तब ओवर हो गया और सिराज अपनी फील्डिंग वाली जगह चले गए ।

FIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 16:11 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article