1.4 C
Munich
Wednesday, November 6, 2024

Dhanteras 2024: धनतेरस पर यूपी की इस दुकान से खरीदें बर्तन, बेहद सस्ते हैं दाम, जानें लोकेशन

Must read


Dhanteras 2024: अगर आप भी इस धनतेरस पर सुख-समृद्धि की कामना के साथ नए सामानों की खरीदारी करना चाहते हैं, तो फर्रुखाबाद के कमालगंज में स्थित ओम से बर्तन भंडार आपके लिए खास है. यहां आपको विभिन्न प्रकार के नक्काशीदार और आकर्षक डिजाइन वाले बर्तन बेहद कम दामों में मिल जाएंगे.

लोकल18 से बात करते हुए दुकान के संचालक राकेश गुप्ता ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी धनतेरस के पर्व को लेकर उन्होंने विशेष तैयारी की है. उनकी दुकान पर पीतल, स्टील और अन्य धातुओं के बर्तन पूरी तरह सजे हुए हैं. वे हमेशा ही कम कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाले बर्तन उपलब्ध कराते हैं, जिसके कारण यहां हर साल ग्राहकों की भीड़ उमड़ती है.

धनतेरस पर यहां से खरीदें बर्तन  
मुख्य रूप से इस दुकान पर आपको थाली सेट, लोटा, कड़ाही, तवा, चम्मच, ग्लास, परात, कुकर, टिफिन, लंच बॉक्स और गिफ्ट पैक सहित स्टील का सारा सामान बेहद कम दामों में मिल जाएगा.

सालों पुरानी है यह दुकान
करीब 150 साल पहले फर्रुखाबाद की पहचान पीतल इंडस्ट्री से थी.  सऊदी अरब से लेकर नेपाल तक यहां के बर्तन जाते हैं. यहां की बनी परातें एटा, शाहजहांपुर, इटावा, मैनपुरी, कानपुर, आगरा और पीलीभीत जैसे जिलों में भी भिजवाई जाती हैं.

इसे भी पढ़ें – Dhanteras 2024: माता लक्ष्मी को खुश करना है, तो धनतेरस पर जरूर करें ये उपाय, धन से भर जाएगा घर!

फर्रुखाबाद में हैं पीतल के कारखाने
फर्रुखाबाद के भाऊ टोला, बजरिया, गढ़ी नवाब न्यामत खां, हाता सफदर खां और बढ़पुर जैसे इलाकों में पीतल की परात बनाई जाती है. कारीगर बताते हैं कि अक्टूबर से मार्च तक पीतल की परात का काम चलता है. कारीगर प्रतिदिन 300 से 400 रुपये तक कमा लेते हैं. तीन से 10 किलो वजन की परात बनाई जाती है. कच्चा माल हाथरस, अलीगढ़, दिल्ली और कानपुर से मंगाया जाता है.

Tags: Local18, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article