नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा. अंपायर के फैसला और भारतीय कप्तान के बहस की वजह से यह मैच विवादों में घिर गया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत की कप्तान गुस्से में नजर आई और अंपायरों के साथ उलझ गई. पहली पारी के दौरान न्यूजीलैंड की अमेलिया केर के रन आउट पर विवाद खड़ा हो गया. डेड-बॉल दिए जाने के बाद अंपायर ने इस रन आउट पर विचार नहीं किया. क्या कहता है डेड बॉल का नियम हम आपको समझाते हैं.
न्यूजीलैंड की पारी के 14वें ओवर की अंतिम गेंद कुछ ऐसा हुआ जिसने विवाद खड़ा कर दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर अमेलिया ने दीप्ति शर्मा की लेंथ डिलीवरी को लॉन्ग-ऑफ की ओर पंच कर एक रन लिया. हरमनप्रीत ने बाउंड्री के करीब बॉल आराम से पकड़ा और इसे लेकर धीरे धीरे आगे बढ़ रही थी. तभी उन्होंने देखा कि न्यूजीलैंड की बल्लेबाज दूसरा रन लेने दौड़ पड़ी उन्होंने गेंद को सीधे विकेटकीपर ऋचा घोष की तरफ फेंका. बिना गलती किए उन्होंने गेंद लेकर विकेट गिरा दिए. न्यूजीलैंड की बल्लेबाज को डगआउट की तरफ जा रही थी तभी थर्ड अंपायर ने उनको रोक दिया. फिर जो हुआ इसे लेकर ही सारा विवाद है.
Who is at fault there?
1. Harmanpreet Kaur- Poor game awareness
2. Umpairs – What have you done? Its clear run-out. Ball was not deadICC Where are you? This should not be the standard of umpiring in a T20 World Cup. Poor…#INDvNZ #HarmanpreetKaur pic.twitter.com/g3Q1j0n8qL
— Vजय Sharमाँ (@vij7227) October 4, 2024