-0.6 C
Munich
Saturday, February 8, 2025

EXPLAINER: टॉप फॉर्म में वरुण चक्रवर्ती, खेल सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी

Must read


Last Updated:

वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 मैचों में 12 विकेट लिए. इस शानदार प्रदर्शन के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में उनकी जगह बन सकती है.

वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में दिखाया गजब का फॉर्म

हाइलाइट्स

  • वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों में 12 विकेट लिए.
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए वरुण की टीम में जगह बन सकती है.
  • चोटिल खिलाड़ी की जगह वरुण को टीम में शामिल किया जा सकता है.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. 5 मैचों की टी20 सीरीज के दौरान इस फिरकी गेंदबाज ने अंग्रेजों को जमकर परेशान किया है. विकेट लेने वालों की लिस्ट में वरुण टॉप पर चल रहे हैं और दूसरे नंबर पर काबिज गेंदबाज ने उनके आधे विकेट हासिल किए हैं. इस प्रदर्शन ने उनके चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की उम्मीदों को जिंदा कर दिया है.

इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में इस स्टार स्पिनर ने इंग्लिश बल्लेबाजों को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है. तीसरे टी20 मैच में उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच द्विपक्षीय सीरीज में 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड बनाया. 4 मैच के बाद उनके कुल 12 विकेट हो चुके हैं. भारत की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम में उनका नाम शामिल नहीं है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन के बाद मौका बनता दिख रहा है.

वरुण चक्रवर्ती की कैसे बनेगी टीम में जगह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में चार स्पिनर को शामिल किया गया हैं. रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई भारतीय टीम के साथ दुबई जाएंगे. हालांकि यह टीम अस्थायी है. आईसीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार टीमों को 11 फरवरी तक अपनी अंतिम टीम जमा करनी है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले या बीच में चुने गए 15 खिलाड़ियों में से कोई भी खिलाड़ी चोटिल हो जाता है, तो वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया जा सकता है. अक्षर पटेल को 2023 वनडे वर्ल्ड कप की अस्थायी टीम में शामिल किया गया था, लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले वह चोटिल हो गए थे और उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को अंतिम टीम में शामिल किया गया था.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा.

homecricket

EXPLAINER: टॉप फॉर्म में वरुण चक्रवर्ती, खेल सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article