टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 में आठ टीमें पहुंचेंगी 16 टीमें ग्रुप स्टेज से ही बाहर जाएंगी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें सुपर 8 में पहुंच गई हैं
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2024 में 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान कई चौंकाने वाले परिणाम देखने को मिले. ग्रुप स्टेज के मुकाबले जैसे जैसे आगे बढ़ रहे हैं, टूर्नामेंट में रोमांच बढ़ता जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने अगले स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लिया है वहीं बाकी बची वो 6 टीमें कौन सी होंगी जो सुपर 8 में प्रवेश करेंगी, इसको लेकर स्थिति साफ नहीं है. सुपर 8 नियम आखिर है क्या? इसमें कौन सी 8 टीमें एंट्री मारेंगी. और इसके मुकाबले कब से खेले जाएंगे, इसको लेकर लोग उत्सुक हैं. टी20 विश्व कप इतिहास में पहली बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें से 16 टीमें ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी. अब वो कौन सी टीमें होंगी जिनका ग्रुप स्टेज से बोरिया बिस्तर बंध जाएगा, इसका फैसला अगले कुछ दिन में हो जाएगा.
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर 8 मुकाबले 19 से 25 जून तक खेले जाएंगे. 27 जून को दोनों सेमीफाइनल और 29 जून को फाइनल खेला जाएगा. लीग स्टेज में अपने ग्रुप में टॉप की 2 टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करेंगी. सुपर 8 को दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप ए और सी में पहले नंबर पर रहने वाली और ग्रुप बी और डी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें ग्रुप 1 बनाएंगी. वहीं ग्रुप बी और डी की शीर्ष टीमें व ग्रुप ए और सी की दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें ग्रुप 2 में रहेंगी. इन ग्रुप की टॉप की दो टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी. सेमीफाइनल की विजेता टीम के बीच फाइनल खेला जाएगा. सुपर 8 स्टेज में, प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की हरेक अन्य टीम का सामना करेगी, जिसके परिणाम स्वरूप प्रत्येक टीम तीन मैच खेलेंगी.
T20 World Cup 2024: अमेरिका कैसे पहुंच सकता है सुपर 8 में? ये है 3 समीकरण
सुपर 8 में 12 मैच खेले जाएंगे
सुपर 8 में कुल 12 मुकाबले खेले जाएंगे. अभी तक ओमान और नामीबिया दो ऐसी टीमें हैं जो आधिकारिक तौर पर सुपर 8 की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. ओमान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली पहली टीम बनी. इस टीम ने अपने तीनों शुरुआती मैच गंवा दिए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद नामीबिया का भी सफर टी20 विश्व कप में ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सका. ओमान ने अभी तक खेले अपने तीनों मैच हारे हैं.
ग्रुप ए से भारत और अमेरिका के सुपर 8 में पहुंचने के बन रहे चांस
ग्रुप ए से भारत और मेजबान अमेरिका की टीमें सुपर 8 में पहुंच सकती हैं. दोनों टीमों के 2 मैचों से एक समान 4-4 अंक हैं. बेहतर रनरेट के आधार पर भारतीय टीम मेजबान अमेरिका से आगे है. यदि यह मैच बारिश की वजह से रद्द भी हुआ तो दोनों टीमों का सुपर 8 में पहुंचना तय है. ऐसी स्थिति में पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से ही टी20 विश्व कप से बाहर हो जाएगी. पाकिस्तान अपने 3 मैच में से 2 गंवा दिए हैं. उसका आखिरी मैच आयरलैंड से है. पाक को सुपर 8 में पहुंचने के लिए अमेरिका के खिलाफ भारत की जीत की दुआ के साथ साथ अन्य टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना होगा.
Tags: Icc T20 world cup, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 17:14 IST