-0.5 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

यूपी के इस शहर की 96 जर्जर सड़कों का होगा कायाकल्प, सरकार ने दी 12.76 करोड़ रुपये की मंजूरी

Must read



इटावा: इटावा जिले में लंबे समय से जर्जर पड़ी 96 सड़कों का कायाकल्प लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा किया जाएगा. इस परियोजना के लिए 12 करोड़ 76 लाख रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है, जिससे जिले की सड़कें यातायात के लिए सुगम और सुरक्षित बनाई जाएंगी.

इटावा जिले के लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड, निर्माण खंड-1 और निर्माण खंड-3 के तहत कुल 96 सड़कों के मरम्मत और नवीनीकरण के लिए शासन ने धनराशि जारी की है. पहले चरण में 3.82 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हो चुका है, और कार्य शीघ्र शुरू होगा. कुल 104.16 किलोमीटर लंबी सड़कों का नवीनीकरण होगा, जिसमें चकरनगर, भरथना, सैफई सहित अन्य तहसीलों की सड़कें शामिल हैं.

लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता राकेश भूषण ने बताया कि लंबे समय से खराब स्थिति में पड़ी सड़कों के नवीनीकरण का यह काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा. इस परियोजना से स्थानीय लोगों को यात्रा में होने वाली असुविधा खत्म होगी.

वित्तीय प्रावधान
प्रांतीय खंड: 13.3 किलोमीटर सड़कों के लिए 166 करोड़ रुपए.
निर्माण खंड-1: 28 किलोमीटर सड़कों के लिए 370 करोड़ रुपए.
निर्माण खंड-3: 22.7 किलोमीटर सड़कों के लिए 299 करोड़ रुपए.
अन्य कार्य: 36 किलोमीटर सड़कों के लिए 440 करोड़ रुपए.

इन सड़कों के कायाकल्प से क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और यातायात में सुगमता आएगी. कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा करने का प्रयास रहेगा.

Tags: UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article