Last Updated:
Etah News: एटा में एक 9 वर्षीय बच्चे की अचानक मौत हो गई जब एक 6 वर्षीय बच्ची ने उसे डराने के लिए ज़ोर से आवाज़ निकाली. बच्चा डर गया और गिर गया, अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. डॉक्टरों का…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- एटा में बच्चे की हार्ट अटैक से मौत
- तेज आवाज से बच्चा हुआ बेहोश, हुई मौत
- डॉक्टर ने बताया, आवाज से हार्ट फेल हो सकता है
रिपोर्ट: रविकांत शर्मा
एटा. उत्तर प्रदेश के एटा से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां तेज आवाज के कारण नौ वर्षीय बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इस घटना को सुनकर डॉक्टर भी हैरान है. घटना जीजीआईसी कॉलोनी की है. यहां एक 6 साल की बच्च ने 9 साल के बच्चे को डराने के लिए जोर से ‘हू’ की आवाज निकाली. जिसकी वजह से डार्क कर बच्चा जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया. परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर के मुताबिक हार्ट फेल होने से मौत हुई.
घटना जीजीआईसी कॉलोनी की है, जहां के रहने वाले राजू का नौ वर्षीय बेटा आर्यन शाम को घर में खाना खा रहा था. वह रोटी का टुकड़ा हाथ में लेकर दूसरे कमरे में चला गया, जहां अन्य बच्चे खेल रहे थे. आर्यन भी उनके साथ खेलने लगा. कुछ देर बाद, एक 6 वर्षीय बच्ची को छोड़कर बाकी बच्चे चले गए. बच्ची ने आर्यन को चौंकाने के लिए दरवाजा थोड़ा बंद कर मुंह से तेज आवाज निकाली. आवाज सुनते ही आर्यन गिर गया. परिवार को लगा कि वह बेहोश हो गया है, लेकिन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: मुलायम सरकार ने वापस लिए थे 1978 संभल दंगों के केस, आदेश की कॉपी वायरल, अब पीड़ितों ने लगाई ये गुहार
अचानक तेज आवाज से हो सकता है हार्ट फेल
बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने बताया कि इस तरह की स्थिति में हार्ट फेल हो सकता है. अचानक तेज आवाज बच्चों को डरा सकती है, जिससे हार्टबीट सिस्टम फेल हो सकता है. आर्यन की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना के बारे में जिसने भी सुना वह दंग रह गया. आर्यन चार भाई बहनों में दूसरे नंबर का था.
Etah,Uttar Pradesh
January 20, 2025, 11:00 IST
चुपके से आकर बच्ची ने तेज आवाज में बोला ‘हू’… 9 साल के बच्चे की हो गई मौत