नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड एक साल से प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. वे अपने विस्फोटक बैटिंग से लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस ओपनर ने सैम करेन के एक ओवर में ही 30 रन ठोक दिए. ट्रैविस हेड ने ओवर की हर गेंद को बाउंड्री के पार भेजा. ट्रैविस हेड की इस पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को आसानी से हरा दिया.
मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवारको तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 179 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम इसके जवाब में 151 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को खेला जाएगा.
साउथैम्पटन में खेले गए इस मुकाबले की सबसे आकर्षक पारी ट्रैविस हेड ने खेली. उन्होंने मैच का एकमात्र अर्धशतक भी लगाया. ट्रैविस हेड की कातिलाना गेंदबाजी का शिकार सैम करेन बने. इंग्लैंड के कप्तान फिल सॉल्ट ने सैम करेन को ऑस्ट्रेलियाई पारी का पांचवां ओवर थमाया. इस ओवर से पहले ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना विकेट के 41 रन था.
लगातार 3 छक्के और 3 चौके भी…
सैम करेन ने शॉर्टपिच गेंद से शुरुआत की, जिसे ट्रैविस हेड ने मिडविकेट बाउंड्री के पार भेज दिया. सैम करेन की अगली गेंद भी शॉर्टपिच थी. इस बार हेड ने उसे कवर एरिया में खेलकर बाउंड्री बटोरी. ट्रैविस हेड ने पहली 2 गेंद पर चौके लगाने के बाद अगली तीन गेंदों पर जोरदार छक्के लगाए. फिर ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाया. इस तरह ट्रैविस हेड ने सैम करने के एक ओवर में 30 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 ओवर में 71 रन पहुंचा दिया.
तीनों फॉर्मेट में हिट हैं हेड
ट्रैविस हेड ने आउट होने से पहले साथी ओपनर मैथ्यू शॉर्ट के मिलकर छह ओवर में 89 रन की साझेदारी की. हेड का यह 37वां टी20 इंटरनेशनल मैच था. उन्होंने इन मैचों में 33.18 की औसत और 159.22 की स्ट्राइक रेट से 1062 रन बनाए हैं. 30 साल के ट्रैविस हेड 65 वनडे और 49 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं. उन्होंने इन दोनों ही फॉर्मेट में 40 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं.
Tags: Sam Curran, Travis Head
FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 09:27 IST