Last Updated:
Champions Trophy AFG vs ENG: अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड को 8 रन से हराया. इस हार के साथ ही इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया.
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हराया.
नई दिल्ली. अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला गया. बार-बार करवट बदलने वाला यह मुकाबला आखिरी में अफगानिस्तान के पक्ष में खत्म हुआ. इस मुकाबले में इंग्लैंड को आखिरी 12 गेंद में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. अफगानिस्तान को इन्हीं दो ओवर में जीत के लिए दो विकेट लेने थे. मुकाबला एकदम बराबरी का था, जिसे अजमतुल्लाह ओमारजई और फजलहक फारूकी ने अफगानिस्तान के पक्ष में कर दिया.
फारूकी ने फेंका 49वां ओवर
इंग्लैंड की पारी का 49वां ओवर फजलहक फारूकी ने किया. उन्होंने जब गेंदबाजी शुरू की तब इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 310 रन था. उन्होंने पहली 4 गेंद में 3 रन दिए और पांचवीं गेंद पर जोफ्रा आर्चर (14) को मोहम्मद नबी के हाथों कैच करवाया. इसके साथ ही इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट पर 313 रन हो गया. फारूकी ने आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं दिया.
Champions Trophy: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड दिखाया बाहर का रास्ता, अब सेमीफाइनल की रेस में बचीं सिर्फ 5 टीमें
Turning Point: 1 चूक और इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी से हो गया बाहर…जीत तक पहुंचाने वाले ने कर दिया बेड़ागर्क
अजमतुल्लाह ने खत्म किया इंग्लैंड का खेल
इंग्लैंड की पारी का 50वां ओवर शुरू हुआ तो उसका स्कोर 9 विकेट पर 313 रन था. अजमतुल्लाह ओमारजई ने इस ओवर की पहली 4 गेंद पर 4 रन दिए. इस अब पलड़ा अफगानिस्तान के पक्ष में झुक चुका था. इंग्लैंड को जीतने के लिए आखिरी दो गेंद पर 9 रन चाहिए थे. अब इंग्लैंड को दो गेंद में एक चौका और एक छक्का चाहिए था. आदिल राशिद ने अजमतुल्लाह की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश की और लॉन्गऑफ पर लपके गए. यह अजमतुल्लाह का पांचवां विकेट था.
8 रन से जीता अफगानिस्तान
इंग्लैंड और अफगानिस्तान का यह मुकाबला बुधवार को लाहौर में खेला गया. यह चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों का दूसरा मैच था. अफगानिस्तान ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 325 रन बनाए. उसकी ओर से ओपनर इब्राहिम जादरान (177) ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली. इंग्लैंड की टीम 327 रन के जवाब में 317 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस तरह अफगानिस्तान ने यह मुकाबला 8 रन से जीत लिया. इंग्लैंड के जो रूट (120) ने शतक बनाया, लेकिन वे टीम की हार नहीं टाल सके.
Delhi,Delhi,Delhi
February 26, 2025, 23:39 IST
CT2025: एक टीम को 2 ओवर में चाहिए थे 16 रन, दूसरी को 2 विकेट, फिर कौन जीता?