भोपाल14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अफसाना और अरशद। अफसाना ने घर के बॉक्स में रखे रेलवे के चादर, कंबल, तकिए और तौलिए का वीडियो बनाकर पोस्ट किया था।
एक प्राइवेट कंपनी के इंजीनियर की ट्रेनों से कंबल, चादर और तौलिया चुराने की आदत की पोल उसकी पत्नी ने ही खोल दी। उसने पति के चोरी किए गए सामान के वीडियो बनाकर न सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए, बल्कि रेलवे पुलिस से भी शिकायत कर दी।
महिला का कहना है कि पति ने चोरी की, ये मुझे अच्छा नहीं लगा।