चेन्नई न्यूज़ : तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 की वजह से आठ लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 111 हो गई, जबकि संक्रमण के 765 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 16,000 से अधिक हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि 833 लोगों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे अब तक राज्य में संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 8,324 तक पहुंच गई। महानगर चेन्नई संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित रहा, यहां संक्रमण के 587 और मामले सामने आए, जिससे यहां संक्रमितों की संख्या 10,000 को पार कर गयी। चेन्नई में संक्रमितों की कुल संख्या अब 10,576 हो गई है, जबकि राज्य में संक्रमण के कुल मामले 16,277 हो गए हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामलों में 47 ऐसे लोग हैं जो विभिन्न स्थानों से राज्य लौटे हैं।
तमिलनाडु में कोरोना से आठ लोगों की मौत; राज्य में मृतकों की संख्या 111 हुई

