10.9 C
Munich
Tuesday, March 4, 2025

UP Board 2025 Exams: 'किए तो सारे सवाल हैं लेकिन…' मैथ्स का पेपर देने के बाद 12वीं के स्टूडेंट्स ने कही ये बात

Must read


Last Updated:

UP Board 12TH Maths Paper 2025: इंटरमीडिएट में सुबह की पाली में गणित और जीव विज्ञान की परीक्षा थी. सबसे ज्यादा छात्रों को गणित में परेशानी हुई.

X

परीक्षा देकर निकलते छात्र

हाइलाइट्स

  • गणित के पेपर में छात्रों को थोड़ी परेशानी हुई.
  • जीव विज्ञान का पेपर आसान रहा.
  • कुछ छात्रों ने समय की कमी की शिकायत की.

UP Board 12TH Maths Paper 2025: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. सोमवार को 12वीं के छात्रों ने गणित की परीक्षा दी. परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. सुबह की पाली में गणित और जीव विज्ञान के पेपर थे. ज्यादातर छात्रों को गणित के पेपर में थोड़ी परेशानी हुई. कुछ सवाल काफी कठिन थे जिसकी वजह से छात्र उलझन में पड़ गए. वहीं, जीव विज्ञान का पेपर आसान रहा और छात्रों को ज्यादा दिक्कत नहीं आई.

हालांकि, कुछ छात्रों ने बताया कि समय कम होने की वजह से वो आखिर के कुछ सवालों को हल नहीं कर पाए.

एग्जाम के बाद क्या बोले स्टूडेंट्स
परीक्षा देकर बाहर निकले छात्र प्रदीप कुमार ने बताया कि पेपर बहुत कठिन नहीं था. उन्होंने कहा, ‘जो हमने पढ़ा था वही पेपर में आया था. सारे सवालों के जवाब मैंने दिए हैं.’ कुछ सवाल ऐसे थे जिनको करते वक्त स्टूडेंट्स को परेशानी आई. स्टूडेंट शिवम कुमार ने बताया कि पेपर में ज्यादा कठिन सवाल नहीं थे. उनके अनुसार, अध्यापकों ने जो पढ़ाया था वही पेपर में आया था.

जीव विज्ञान का पेपर रहा आसान
जीव विज्ञान की परीक्षा देकर आई छात्रा आकांक्षा चौहान ने बताया कि पेपर में वही सवाल आए थे जो उन्होंने पढ़े. उन्होंने बताया कि एक-दो सवालों में उन्हें थोड़ी उलझन हुई लेकिन बाद में उन्होंने उन्हें भी हल कर लिया.

इसके अलावा स्टूडेंट्स ने क्या-क्या कहा आप वीडियो में देख सकते हैं. यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को शुरू हुए लंबा वक्त बीत गया है, स्टूडेंट्स पेपर में पूछे गए सवालों पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

homecareer

‘किए तो…’ मैथ्स का पेपर देने के बाद 12वीं के स्टूडेंट्स ने कही ये बात



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article