Last Updated:
Indian actor Saif Ali Khan, Saif Ali Khan News: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला हुआ है. इस घटना के बाद सैफ अली खान लगातार सुर्खियों में हैं. आइए आपको बताते हैं कि सैफ अली खान की स्कूलिंग कहां से हुई थी, यह स्कूल…और पढ़ें
Indian actor Saif Ali Khan, Saif Ali Khan News: मशहूर क्रिकेटर मंसूर अली खान और शर्मिला टैगोर के बेटे सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 को दिल्ली में हुआ था, लेकिन उनकी स्कूलिंग हिमाचल प्रदेश के एक स्कूल में हुई. सैफ अली खान ने हिमाचल प्रदेश के लॉरेंस स्कूल, सनावर से पढ़ाई की. यह स्कूल सोलन शहर के पास है. यह इलाका कसौली हिल्स के पास है. लॉरेंस स्कूल, देश के सबसे पुराने निजी बोर्डिंग स्कूलों में से एक है. यही नहीं, इस स्कूल की गिनती एशिया के सबसे प्रतिष्ठित और सबसे पुराने स्कूलों में भी होती है.
Saif Ali Khan School: कब हुई थी इस स्कूल की स्थापना
हिमाचल प्रदेश के लॉरेंस स्कूल, सनावर की स्थापना वर्ष 1847 में हुई थी. स्कूल की वेबसाइट sanawar.edu.in पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस स्कूल की स्थापना सर हेनरी लॉरेंस ने की थी. हेनरी लॉरेंस ब्रिटिश इंडियन आर्मी के ब्रिगेडियर जनरल थे. उन्होंने ही इसकी स्थापना की थी. 15 अप्रैल 1847 को इस स्कूल की नींव रखी गई थी. पहले साल इस स्कूल में एडमिशन लेने वालों की संख्या सिर्फ 14 थी. 1853 तक इस स्कूल में छात्र संख्या बढ़कर 195 हो गई. इसके लिए इस स्कूल को सम्मानित भी किया गया. उस समय तक इस स्कूल की वित्तीय व्यवस्था वही देखते थे.
The Lawrence School, Sanawar: ऐसे पड़ा स्कूल का नाम
1857 के विद्रोह में लॉरेंस की चोटों से मौत हो गई, जिसके बाद इस स्कूल का नाम उन्हीं के नाम पर रखा गया और स्कूल की देख रेख सरकार ने अपने हाथों में ले लिया. प्रथम विश्व युद्ध में यहां के स्कूल से कई लड़कों को युद्धक्षेत्रों में भी भेजा गया था. 1920 में स्कूल को लॉरेंस रॉयल मिलिट्री स्कूल का नाम दिया गया. 1947 के बाद इस स्कूल का नियंत्रण क्राउन से भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय को सौंप दिया गया. 1949 में यह स्कूल शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आ गया. इसके बाद 1953 में यह एक स्वायत्त लॉरेंस स्कूल (सनावर) सोसाइटी के अधीन आ गया. इस सोसाइटी के अध्यक्ष भारत सरकार के शिक्षा सचिव हैं. यह स्कूल 1750 मीटर की ऊंचाई पर है. लॉरेंस स्कूल चारों तरफ से पहाड़ों और हरे भरे पेड़ों से घिरा हुआ है. सनावर लगभग 139 एकड़ में फैला हुआ है.
The Lawrence School Admission: किस कक्षा की होती है पढ़ाई
इस स्कूल में कक्षा पांचवीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होती है. स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, क्लास V में लगभग 20 लड़कियां और 45 लड़के, क्लास VI में लगभग 05 लड़कियां और 10 लड़कों को एडमिशन दिया जाता है. इसी तरह क्लास VII में लगभग 10 लड़कियां और 15 लड़कों को प्रवेश मिलता है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू होती है. इन कक्षाओं के लिए प्रवेश परीक्षा नवंबर के दूसरे रविवार को आयोजित की जाती है. क्लास VIII, IX और XI में प्रवेश के लिए परीक्षा आमतौर पर फरवरी के दूसरे रविवार को होती है, जबकि कक्षा XI के लिए अप्रैल में (कक्षा X की बोर्ड परीक्षा के तुरंत बाद) होती है.
The Lawrence School fee structure: कितनी लगती है फीस
हिमाचल प्रदेश के लॉरेंस स्कूल, सनावर में पांचवीं से आठवीं कक्षा की फीस 986500 से लेकर 1298400 तक लगती है. नौवीं से 12वीं कक्षा में नए एडमिशन लेने वालों की फीस 1020500 से लेकर 1343400 तक लगती है. यहां स्कूल में पहले से पांचवीं से आठवीं तक की पढ़ाई करने वाले छात्रों की फीस 635500 से लेकर 830400 तक लगती है. इसी तरह यहां पहले से पढ़ रहे नौवीं से 12वीं तक की पढ़ाई कर रहे छात्रों की फीस 656500 से 858400 के बीच होती है. यहां देखें पूरा फीस स्ट्रक्चर
January 16, 2025, 12:20 IST
सैफ अली खान ने जिस स्कूल से की है पढ़ाई, लाखों में लगती है फीस