8.4 C
Munich
Sunday, March 23, 2025

हमलावर से नौकरानी ने तैमूर को बचाया, हाथ पर लगा चाकू, सैफ ने देखा और…, पढ़ें Inside Story

Must read


Last Updated:

Saif Ali Khan Attack : हमलावर ने सैफ अली खान के घर में पीछे के रास्ते से घर में एंट्री की थी. सैफ पर हमला करने से पहले हमलावर सैफ-करीना के बड़े बेटे तैमूर अली खान के कमरे में जा रहा था, जिसको देख नौकरानी…और पढ़ें

सैफ अली खान अब खतरे से बाहर हैं.

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में चाकू से हमला होने की चौंकाने वाली खबर सामने आई है. इस हमले में सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

हमारी सहयोगी वेबसाइट लोकमत की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर ने सैफ अली खान के घर में पीछे के रास्ते से घर में एंट्री की थी.

काम करने वाली नौकरानी से मिलने के बहाने घर में घुसा चोर!
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हमलावर घर में काम करने वाली नौकरानी से मिलने के बहाने घर में आया था. सैफ पर हमला करने से पहले हमलावर सैफ और करीना के बेटे तैमूर के कमरे की तरफ जा रहा था. हमलावर को तैमूर के कमरे की तरफ जाते हुए घर की नौकरानी ने देखा और वो चिल्लाई. उसके चिल्लाने के बाद हमलावर ने नौकरानी के हाथ पर भी चाकू से हमला कर दिया.

झड़प में हमलावर ने सैफ पर चाकू से किए 6 वार
नौकरानी के चिल्लाने के बाद पास के कमरे में सो रहे सैफ अली खान जाग गए और बाहर आए. सैफ ने हमलावर और नौकरानी को देखा और हमलावर को रोकने के लिए दौड़ पड़े. इस झड़प में हमलावर ने सैफ पर चाकू से 6 वार किए. इसमें सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ये जानकारी बांद्रा पुलिस ने दी है. सैफ की नौकरानी के हाथ में चोट आई है और उसकी पूछताछ की जा रही है.

घर में जबरदस्ती एंट्री के कोई सबूत नहीं
पुलिस ने कहा है कि सैफ के घर में जबरदस्ती एंट्री करने के कोई सबूत नहीं मिले हैं. सीसीटीवी में प्रवेश नहीं दिख रहा है. पुलिस यह पता लगाने के लिए सैफ के घर में है कि वह शख्स घर में कैसे घुसा.

हिरासत में घर के 4 कर्मचारी
इस बीच, पुलिस ने इस मामले में अभी एक्टर के घर के चार कर्मचारियों को हिरासत में लिया है. घर में हुई घटना की जांच के लिए इन चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनके फोन भी जब्त कर लिए गए हैं.

homeentertainment

हमलावर से नौकरानी ने तैमूर को बचाया, हाथ पर लगा चाकू, सैफ ने देखा और…



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article