-1.5 C
Munich
Thursday, December 5, 2024

IIT से बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के पढ़ाई करने का मौका, ऐसे मिलेगा एडमिशन

Must read



आईआईटी से पढ़ाई करने का सपना हर कोई देखता है. लेकिन इस सपने को साकार करने के लिए JEE Main या GATE की परीक्षा को पास करना होता है. अगर आप 12वीं के बाद आईआईटी में एडमिशन चाहते हैं, तो जेईई मेन एग्जाम को क्रैक करना पड़ेगा. इससे अगर चूक गए तो ग्रेजुएशन के बाद GATE एग्जाम को क्रैक करके आईआईटी जा सकते हैं. अगर इन दोनों में से किसी को भी पास नहीं कर पाएं है, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. आईआईटी के एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के यहां से पढ़ाई कर सकते हैं.

आईआईटी गुवाहाटी ने एडटेक प्लेटफॉर्म कोडिंग निन्जास के साथ मिलकर पोस्ट-ग्रेजुएट सर्टिफिकेशन प्रोग्राम की एक सीरीज शुरू की है. इस कोर्स की शुरुआत आईआईटी गुवाहाटी की ईएंडआईसीटी अकादमी के साथ मिलकर किया गया है. पहले कोर्स, फुल-स्टैक वेब डेवलपमेंट और डेटा एनालिटिक्स को खास तौर पर कामकाजी पेशेवरों और ग्रेजुएट्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसका उद्देश्य सुलभ, उच्च-गुणवत्ता वाली तकनीकी शिक्षा प्रदान करना है, जो व्यक्तियों को तेज़ी से विकसित हो रहे तकनीकी परिदृश्य में स्किल बढ़ाने में सक्षम बनाती है.

आईआईटी से पढ़ाई कंप्लीट होने पर मिलेगा सर्टिफिकेट
यह प्रोग्राम 2047 तक विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के सरकार के विज़न के साथ भी जुड़े हुए हैं. वर्ष 2024 में लॉन्च किए गए फुल-स्टैक वेब डेवलपमेंट और डेटा एनालिटिक्स पीजी सर्टिफिकेशन प्रोग्राम की अवधि क्रमशः नौ और छह महीने का है. ग्रेजुएट्स को आईआईटी गुवाहाटी की ईएंडआईसीटी अकादमी से पीजी सर्टिफिकेट मिलेगा. पीजी सर्टिफिकेशन प्रोग्राम छात्रों को आईआईटी की विश्व स्तरीय शिक्षा का अनुभव करने के साथ-साथ इसके व्यापक नेटवर्क और इकोसिस्टम तक पहुंच का एक अनूठा अवसर प्रदान करते हैं.

बेहतरीन प्रोफेसरों के जरिए तैयार किया गया यह कोर्स
यह अनुभव शिक्षार्थियों को उद्योग जगत के लीडरशिप, अकादमिक विशेषज्ञों और अमूल्य करियर अवसरों से जोड़ता है. प्रोग्राम का एडवांस्ड पाठ्यक्रम आईआईटी फैकल्टी और कोडिंग निन्जा द्वारा सह-डिज़ाइन किया गया है. शिक्षार्थियों को विशेषज्ञ के नेतृत्व वाले सत्रों, आईआईटी प्रोफेसरों द्वारा गेस्ट लेक्चररों और ई एंड आईसीटी अकादमी, आईआईटी गुवाहाटी में ऑनबोर्डिंग और ग्रेजुएट्स समारोह सहित इमर्सिव कैंपस अनुभवों से लाभ होगा.

इस कोर्स के हैं कई लाभ
इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेशन प्रोग्राम कई विशेष लाभ प्रदान करते हैं. एआई-संबंधित पाठ्यक्रम यह सुनिश्चित करता है कि छात्र भविष्य की इंडस्ट्री आवश्यकताओं के लिए तैयार हैं. लर्नर कॉन्सेप्ट क्लैरिटी के लिए वन वाई वन करके किसी भी पर्सनल संदेह को सीख सकते हैं. इसके साथ ही प्रैक्टिकल केस स्टडी और प्रोजेक्ट, विशेष जॉब बोर्ड एक्सेस, रिज्यूमे लेखन सहायता, मॉक इंटरव्यू, वास्तविक दुनिया की अंतर्दृष्टि प्रदान करने और नौकरी प्लेसमेंट हासिल करने में छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाना शामिल है.

ये भी पढ़ें…
हरियाणा जेल विभाग परीक्षा रिजल्ट haryanaprisons.gov.in पर जारी, ऐसे करें आसानी से चेक
शिक्षा विभाग का बड़ा ऐलान, दिसंबर में तय होगी स्कूलों में छुट्टियों की तारीखें, केके पाठक की नीति बदली

Tags: Iit, IIT Guwahati, Jee main, JEE Main Exam



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article