-1.8 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

श्रीलंका में मिली हार के बाद भारतीय बैटर ने बदली स्ट्रेटजी, पर रिजल्ट के लिए करना होगा एक साल तक इंतजार

Must read


बेंगलुरु. भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस हार की सबसे बड़ी वजह भारतीय बैटर्स की कमजोरी रही. भारतीय बैटर्स श्रीलंका के स्पिनरों के सामने संघर्ष करते नजर आए. शुभमन गिल अब इस कमजोरी को दूर करने में डट गए हैं. भारतीय ओपनर को आगामी सत्र में स्पिनरों के खिलाफ अपने डिफेंस में सुधार की उम्मीद है.

शुभमन गिल ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में करीब 500 रन बनाए थे. यह टेस्ट क्रिकेट में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. अब वह 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही दो मैचों की सीरीज में इसे और बेहतर बनाना चाहते हैं जिसमें उन्हें मेहमान टीम के अनुभवी स्पिनरों से चुनौती मिलेगी.

दलीप ट्रॉफी में टीम ए की अगुआई करने वाले गिल ने बुधवार को यहां कहा, ‘मैंने स्पिनरों के खिलाफ अपने डिफेंस पर थोड़ा और काम किया है. जब आप स्पिनरों के खिलाफ ‘टर्निंग’ पिच पर खेल रहे होते हैं तो आपको काफी अच्छा डिफेंस करने में सक्षम होना चाहिए क्योंकि फिर आप रन जुटाने वाले शॉट खेल सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘अभी काफी अधिक टी20 खेले जा रहे हैं. इससे आपका डिफेंसिव खेल थोड़ा कम हो जाता है. इसलिए मेरा ध्यान अब डिफेंस मजबूत करने पर लगा है.’

शुभमन गिल ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में मेरा प्रदर्शन अभी तक मेरी उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है. हमें इस सत्र में 10 टेस्ट मैच खेलने हैं और जब मैं इन मुकाबलों के बाद मुड़कर देखूंगा तो आशा करता हूं कि मेरी उम्मीदें पूरी हो जाएंगी.’ आईपीएल और टीम इंडिया में कप्तानी मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘आपको उनकी मजबूती और कमजोरी के बारे में जानना चाहिए. मेरे अंदर कुछ बदलाव हुए हैं क्योंकि जब आप कप्तान या उप कप्तान होते हो तो आपको अपने खिलाड़ियों से बातचीत करनी होती है.’

FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 17:11 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article