14.6 C
Munich
Thursday, July 17, 2025

इस बारात में उड़ने लगी प्लेटें, इधर-उधर भागते दिखे लोग, सुबह हाथ मलता हुआ लौटा दूल्हा

Must read


Last Updated:

Pilibhit News : दूल्हे को दुल्हन तो छोड़िए बारातियों को खाना तक नसीब नहीं हुआ. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच घमासान शुरू हो गया. जिसके हाथ में जो आया, वही हथियार बन गया.

X

शादी बनी जंग का मैदान.

हाइलाइट्स

  • पीलीभीत में बारातघर में शराबी के कारण हुआ विवाद.
  • विवाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.
  • दूल्हे और बारातियों को बिना खाना खाए लौटना पड़ा.

पीलीभीत. यूपी के पीलीभीत शहर में एक बारातघर देखते ही देखते जंग का मैदान बन गया. बारात पक्ष के एक शराबी ने शादी के दौरान कुछ ऐसी हरकत कर दी, जिससे दोनों पक्षों में विवाद छिड़ गया. देखते ही देखते विवाद इस कदर बढ़ा कि दूल्हे को दुल्हन तो छोड़िए बारातियों को खाना तक नसीब नहीं हुआ. पूरा मामला शहर स्थित एक बारातघर का है. जहां हाल ही में रामपुर से एक बारात आई थी. बताते हैं कि बारात में शामिल एक युवक ने खूब शराब पी रखी थी.

दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

शराब के नशे में धुत उस बाराती ने शादी में उत्पात मचाना शुरू कर दिया. जब उसे ऐसा करने से मना किया गया तो वो गाली-गलौच करने लगा. बारात में शामिल उस शराबी का ये उत्पात लड़की पक्ष के लोगों को नागवार गुजरा. फिर क्या था दोनों पक्षों में विवाद छिड़ गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. जिसके हाथ में जो आया वही हथियार बन गया. पूरे बारातघर में कुर्सियां और खाने की प्लेट उड़ती हुई नजर आ रही थीं.

पुलिस को सूचना नहीं

बाराती तो बराती, लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे और उसके भाई को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इधर, किसी ने बारात में छिड़ी इस जंग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल इस मामले में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई. जो बरात दुल्हन को विदा कराने आई थी, एक शराबी की हरकत के कारण उसे खाली हाथ ही लौटना पड़ा.

homeajab-gajab

इस बारात में उड़ने लगी प्लेटें, इधर-उधर भागते दिखे लोग, हाथ मलता रह गया दूल्हा



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article