-2.3 C
Munich
Saturday, January 11, 2025

यशस्वी नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित के साथ इसे ओपनिंग करते देखना चाहते हैं दिनेश कार्तिक, ठोक चुका है 6 शतक

Must read


नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Tropy 2025) में खेली जाएगी. वेन्यू को लेकर अब भी काफी सवाल हैं. हालांकि, इसका फैसला कुछ दिन बाद हो जाएगा. भारत के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी में बैटिंग कॉन्बिनेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है. कार्तिक का कहना है कि रोहित शर्मा के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग करने के लिए यशस्वी जायसवाल ना आए. कार्तिक ने शुभमन गिल पर भरोसा जताया है.

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा, “रोहित और शुभमन का कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा है. हां, जयसवाल के पास बैकअप ओपनर बनने का शानदार मौका है और अगर शुभमन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें जल्द ही मौका मिलेगा. भारत के पास बढ़िया मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज भी हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्हें तीन और मैच खेलने हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित और शुभमन ही ओपनिंग करेंगे.”

शुभमन गिल को हाल ही में वनडे में केएल राहुल और टी20 में हार्दिक पांड्या की जगह टीम का उप-कप्तान बनाया गया था. गिल वनडे करियर में 6 शतक औल 1 दोहरा शतक लगा चुके हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को केवल तीन वनडे मैच खेलने हैं. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इस बड़े इवेंट से ठीक पहले फरवरी के पहले हाफ में वनडे सीरीज खेलेगी. देखना होगा वह कौन ओपनिंग करने के लिए उतरता है.

यशस्वी जायसवाल की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए वनडे डेब्यू नहीं किया है. टी20 और टेस्ट क्रिकेट में अब तक उन्होंने काफी अच्छा परफॉर्म किया है. 22 वर्षीय इस खिलाड़ी का लिस्ट ए रिकॉर्ड शानदार है. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 32 पारियों में 53.96 की औसत से 1,511 रन बनाए हैं. जिसमें पांच शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने एक दोहरा शतक भी लगाया है.

Tags: Champions Trophy, Dinesh karthik, Rohit sharma, Shubman gill, Team india, Yashasvi Jaiswal



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article