अगर आप भी आलू की फसल इस बार उगाना चाहते हैं, तो अभी कर लें यह काम. आपकी हजारों रुपए की लागत भी बचेगी और खेत में पैदावार भी डबल हो जाएगी. हम बात कर रहे हैं आलू के फसल की बुवाई के समय के उन हालातों कि जब किसानों को महंगी खाद खरीद कर डालना पड़ता है. जिसके चलते उनकी जेब पर भी अतिरिक्त बोझ पड़ता है. यही कारण है कि किसान कर्ज लेकर इस फसल को उगाते हैं, लेकिन अब हम आपको इस रिपोर्ट के जरिए बताएंगे कि कैसे आप अपनी डबल कमाई न्यूनतम लागत में कर सकते हैं.
Source link