बलिया: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ठंड का मौसम शुरू हो चुका है और शाम होते ही कोहरा भी अपना प्रभाव दिखाने लगा है. रात में यह कुहेसा और बढ़ जाता है. यही समय होता है जब खेत में बुवाई किए गए फसल के छोटे-छोटे पौधे हरियाली बिखेरते हैं. लेकिन किसान अगर इस मौसम में सावधान नहीं हुआ तो शायद पूरी फसल से हाथ धोना पड़ सकता है. यह वही कोहरा है जो फसल को बर्बाद भी कर सकता है. इस कठिन समय में किसानों के लिए एक नि:शुल्क सबसे आसान विधि रामबाण साबित हो सकती है. यह उपाय न केवल फसल को सुरक्षित रखेगा बल्कि, पैदावार भी अच्छी खासी मिल सकती है.
श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के सस्यविज्ञान के प्रवक्ता एवं कृषि फॉर्म प्रभारी डॉ. कौशल कुमार पांडेय ने कहा कि, “कोहरे के प्रभाव से फसल काफी प्रभावित हो सकती है”. यह समय किसानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है. खेती को लेकर किसानों को सावधान होने की जरूरत है. कुछ बहुत आसान उपाय हैं जिसे अपनाकर किसान अपने फसल को सुरक्षित रखने कामयाब हो सकते हैं.
बेहद शानदार है यह उपाय
अगर आप कुहासा से अपने फसल को बचाना चाहते हैं तो जब कोहरा ज्यादा हो तो अपने खेत के किनारे-किनारे पुआल या सुखी घास पात से आग न जलाएं बल्कि, धुंआ कर दें. इस धुएं की गर्मी से कोहरे का प्रकोप प्रभावी नहीं होगा. यह बहुत कारगर उपाय माना जाता है.
सल्फर का उपयोग
अगर मटर की फसल में बुकनी रोग लग रहा हो तो समय से प्रति हेक्टेयर 2 लीटर सल्फ़र का छिड़काव कर दें.
मेंकोजेब का इस्तेमाल करें
आलू की फसल में झुलसा रोग लग रहा हो मेंकोजेब के घोल का छिड़काव करें. फसल अच्छी और सुरक्षित रहेगी.
प्लास्टिक या पुआल: कोहरे का प्रकोप अगर बहुत ज्यादा बढ़ जाए तो फसल को प्लास्टिक या पुआल से ढकें और सुबह निकाल दें. इससे फसल सुरक्षित और अच्छी पैदावार देने वाली होगी.
Tags: Agriculture, Ballia news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 09:03 IST