4.2 C
Munich
Friday, November 15, 2024

दिल्ली : क्लब ले जाने के बहाने पांच लड़कों ने किया नाबालिग और मौसी के साथ किया गैंगरेप

Must read




नई दिल्ली:

दिल्ली के लाजपत नगर में रविवार रात को एक 17 साल की नाबालिग और उसकी 22 साल की मौसी के साथ पांच लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया. इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि यह घटना उस वक्त हुई जब मौसी और नाबालिग को लाजपत नगर के एक अपस्केल क्लब में एंट्री करने से रोक दिया गया. 

क्लब में एंट्री नहीं मिलने के बाद हुई घटना

तभी एक कार में पांच लड़के आए और उन्होंने कहा कि वो दोनों को मालवीय नगर या फिर गुरुग्राम के क्लब में एंट्री दिला सकते हैं. लेकिन उन्हें वहां ले जाने कि बजाए वो पास में ही दोनों को एक घर में ले गए और उनके साथ दुष्कर्म किया. सरवाइवर्स ने दावा किया कि उन्हें ड्रिंक दी गई थी, जिसमें सीडेटिव मिला हुआ था. 

लड़कों ने दोनों से क्लब ले जाने का किया था वादा

अपनी शिकायत में दोनों ने कहा कि उनके पास कुछ लड़के आए थे जो कार में थे. उन लड़कों ने वादा किया था कि वो उन्हें दूसरे क्लब ले जाएंगे और इसलिए उन्होंने उनसे इंतजार करने के लिए कहा था. इसके बाद वो उनसे बात करने लगे और उनसे नंबर भी एक्सचेंज किया. जब नाबालिग और उसकी मौसी उनकी कार में बैठी तो गैंग के सदस्य ने उन्हें कोल्ड ड्रिंग ऑफर की जिसमें सेडेटिव मिला हुआ था. 

पांचों में से एक के घर पर ही वारदात को दिया अंजाम

पुलिस ने कहा कि इसके बाद लड़के, नाबालिग और उसकी मौसी को गुरुग्राम समेत कई अलग-अलग जगहों पर घुमाते रहे और फिर उन्हें कस्तूरबा निकेतन में एक आरोपी के घर पर छोड़ दिया. यहां पर पांचों ने दोनों का रेप किया. बाद में एक आरोपी, जिसका नाम शुभम है ने सरवाइवर्स को आश्रम के नजदीक उनके घर पर छोड़ दिया. 

अगले दिन दर्द होने पर अस्पताल में कराई जांच

अगले दिन जब दोनों को अपने पेट में दर्द महसूस हुआ तो वो टेस्ट के लिए सरकारी अस्पताल गए, जहां उन्हें पता चला कि उनके साथ रेप हुआ है. नाबालिग अस्पताल में भर्ती है. इसके बाद हॉस्पिटल अथॉरिटी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और POCSO एक्ट में भारतीय न्याय सहिंता के तहत कई सेक्शन में मामला दर्ज किया. 

पांचों आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनकी उम्र 22 से 26 वर्ष के बीच है. सबकी पहचान शिवम पारछा, अमन पाल, अमर मेहरा और अभिषेक के रूप में हुई है. क्राइम के लिए इस्तेमाल की गई कार को भी पकड़ लिया गया है. सभी आरोपी हेल्पर, गार्ड और कार ड्राइवर का काम करते हैं. 

मामले की गहन जांच कर रही पुलिस

पुलिस ने कहा कि इस घटना को अमर मेहरा के घर पर अंजाम दिया गया. फोरेंसिक की एक टीम जल्द ही घर पर छानबीन के लिए जा सकती है. एक अधिकारी ने कहा, “हम इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं और सर्वाइवर्स को जरूरी सपोर्ट दे रहे हैं.”




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article